भाजपा ने 2019-20 में 3,623 करोड़ रुपये से अधिक की आय दिखाई

By भाषा | Updated: August 10, 2021 17:32 IST2021-08-10T17:32:02+5:302021-08-10T17:32:02+5:30

BJP showed income of over Rs 3,623 crore in 2019-20 | भाजपा ने 2019-20 में 3,623 करोड़ रुपये से अधिक की आय दिखाई

भाजपा ने 2019-20 में 3,623 करोड़ रुपये से अधिक की आय दिखाई

नयी दिल्ली, 10 अगस्त सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2019-20 में 3,623 करोड़ रुपये से अधिक की आय दिखाई है और उसे चुनावी बांड से 2,555 करोड़ रुपये प्राप्त हुए है।

निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक किए गए 2019-20 के लिए भाजपा के लेखा परीक्षित वार्षिक खातों के अनुसार, पार्टी की प्राप्तियां 3623,28,06,093 रुपये थी। इसका खर्च 1651,02,25,425 रुपये रहा।

भाजपा को 2019-20 में चुनावी बांड से 2,555 करोड़ रुपये (2555,00,01,000 रुपये) मिले। वर्ष 2019-20 में चुनाव और आम प्रचार पर इसका कुल खर्च 1,352.92 करोड़ रुपये रहा। देश में वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव हुए थे।

अपने चुनावी खर्च और आम प्रचार के हिस्से के रूप में, भाजपा ने विज्ञापनों पर 400 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए।

हालांकि विवरण इस साल 22 जुलाई को निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत किया गया था, लेकिन दस्तावेज को आयोग ने इस सप्ताह सार्वजनिक किया है।

वर्ष 2019-20 में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को चुनावी बांड के माध्यम से 29.25 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस को 100.46 करोड़ रुपये, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को 45 करोड़ रुपये, शिवसेना को 41 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय जनता दल को 2.5 करोड़ रुपये मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP showed income of over Rs 3,623 crore in 2019-20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे