ट्रैक्टर परेड में हंगामे के लिए भाजपा ने अपने पिट्ठू दीप सिद्धू को भेजा था : आप

By भाषा | Updated: January 27, 2021 19:03 IST2021-01-27T19:03:53+5:302021-01-27T19:03:53+5:30

BJP sent its puppet Deep Sidhu for uproar in tractor parade: AAP | ट्रैक्टर परेड में हंगामे के लिए भाजपा ने अपने पिट्ठू दीप सिद्धू को भेजा था : आप

ट्रैक्टर परेड में हंगामे के लिए भाजपा ने अपने पिट्ठू दीप सिद्धू को भेजा था : आप

नयी दिल्ली, 27 जनवरी आम आदमी पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में हंगामा खड़ा करने के लिए भाजपा ने अपने पिट्ठू दीप सिद्धू को भेजा था।

मंगलवार को आयोजित किसानों के ट्रैक्टर परेड का लक्ष्य कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग करना था। दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर समारोह समाप्त होने के बाद तय रास्ते से ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति भी दी थी, लेकिन हजारों की संख्या में किसान समय से पहले विभिन्न सीमाओं पर लगे अवरोधकों को तोड़ते हुए दिल्ली में प्रवेश कर गए। कई जगह पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा।

किसानों का एक समूह लाल किला भी पहुंच गया और वहां गुंबद पर तथा ध्वजारोहण स्तंभ पर झंडे लगा दिए। इस स्तंभ पर केवल राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है।

किसान यूनियनों के नेताओं ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़काने के लिए पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया है।

भाजपा और सिद्धू के बीच संबंधों पर सवाल उठाते हुए संवाददाता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ अभिनेता की तथा-कथित तस्वीरें दिखायीं।

उन्होंने कहा, ‘‘किसानों की ट्रैक्टर परेड में हंगामा खड़ा करने के लिए भाजपा ने अपना दीप सिद्धू को अपना पिट्ठू बनाया।’’

सिद्धू उन प्रदर्शनकारियों में शामिल थे जिन्होंने लाल किले पर झंडा लगाया।

2019 लोकसभा चुनाव के दौरान गुरदासपुर से सनी देओल के चुनाव लड़ने के दौरान अभिनेता सिद्धू उनके सहयोगी थे। दिसंबर 2020 में किसान आंदोलन से जुड़ने के बाद ही उन्होंने खुद को भाजपा सांसद सनी देओल से अलग किया।

लाल किले पर झंडा लगाने को लेकर सभी ओर से आलोचना झेल रहे सिद्धू ने बचाव में कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज नहीं उतारा था और सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन के रूप में ‘निशान झंडा’ लगाया था।

‘निशान साहिब’ झंडा सिख धर्म का प्रतीक है और उसे सभी गुरुद्वारों पर लगा हुआ देखा जा सकता है।

मंगलवार की शाम फेसबुक पर डाले गए एक वीडियो में सिद्धू ने दावा किया कि यह सोच-समझ कर नहीं किया गया था और उसे कोई साम्प्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए या कट्टरपंथ नहीं बताया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP sent its puppet Deep Sidhu for uproar in tractor parade: AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे