भाजपा ने दिल्ली शराब मामले को लेकर जारी किया दूसरा स्टिंग वीडियो, केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
By मनाली रस्तोगी | Updated: September 15, 2022 13:58 IST2022-09-15T13:54:01+5:302022-09-15T13:58:10+5:30
पहले स्टिंग वीडियो में दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में प्राथमिकी में नामित एक आरोपी के पिता को दिखाया गया था, जिसे यह कहते हुए सुना गया था कि सरकार ने अधिसूचित किया है कि 'L1 लाइसेंस केवल उन्हें दिया जाएगा जो 150 करोड़ रुपये की बिक्री दिखा सकते हैं, जो यानी 90 प्रतिशत दावेदार पहले ही खेल से बाहर हो चुके थे।'

भाजपा ने दिल्ली शराब मामले को लेकर जारी किया दूसरा स्टिंग वीडियो, केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने गुरुवार को दो स्टिंग वीडियो जारी करके अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला। भारतीय जनता पार्टी ने शराब लाइसेंस के ठेके सौंपने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दो स्टिंग टेप जारी किए।
पहले स्टिंग वीडियो में दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में प्राथमिकी में नामजद एक आरोपी के पिता को दिखाया गया था, जिसे यह कहते हुए सुना गया था कि सरकार ने अधिसूचित किया है कि 'एल1 लाइसेंस केवल उन्हें दिया जाएगा जो 150 करोड़ रुपये की बिक्री दिखा सकते हैं, जो यानी 90 प्रतिशत दावेदार पहले ही खेल से बाहर हो चुके थे।'
आरोपी न. 13 के पिता ने विडियो में कहा कि @ArvindKejriwal सरकार कहती है कि आप दे रहे हो न पैसे, हमें नहीं पता की चोरी कर रहे हो, हमारा रोल खत्म तुम्हारे साथ, जो मर्जी करो.. जितनी दुकाने खोलनी है खोल लो।@msisodia जी अब कोई escape route नहीं है, क्या सफाई दोगे? pic.twitter.com/OTKUZz40oW
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) September 5, 2022
आदेश गुप्ता ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, "झूठ तो बहुत बोला अरविंद केजरीवाल तुमने लेकिन सच्चाई नहीं छिप सकी, और अब खुल गई आप के शराब घोटाले की पोल! शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 के पिता की ये वीडियो बता रही है कि कैसे घोटाला किया गया है, कैसे पैसा बांटा गया है।' भाजपा द्वारा जारी किए गए दूसरे स्टिंग वीडियो में आबकारी नीति घोटाले के एक अन्य आरोपी अमित अरोड़ा को दिखाया गया है, जिसने आरोप लगाया था कि 'सरकार ने लाइसेंस के लिए कमीशन तय किया और गोवा और पंजाब में चुनावों में पैसे का इस्तेमाल किया।'
दो लोगों को कैसे मिला 10 हजार करोड़ रुपये का धंधा।
— BJP (@BJP4India) September 15, 2022
10 करोड़ लगाकर कैसे कमाए गए 150 करोड़ रुपये।
देखिए, केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले पर एक और सनसनीखेज खुलासा। pic.twitter.com/5SmFgoI1lm
इस बीच भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "आम आदमी पार्टी का घोटाला सामने आया है। उस घोटाले में आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरे पोल का पर्दाफाश कर दिया है। किससे कितना पैसा लिया? घोटाले कैसे हुए सब उजागर हो गया है। पूरी नीति केवल घोटाले के लिए तैयार की गई थी।" वहीं, भाजपा ने प्रेस वार्ता के दौरान आगे आरोप लगाया, "5-5 करोड़ रुपये तक की न्यूनतम फीस तय की गई है। 5 करोड़ इसलिए रखे ताकि छोटे-मोटे खिलाड़ी न आ सकें। जबकि यह नीति इस आधार पर बनाई गई है कि छोटे कारोबारियों को भी काम करने का मौका मिले।"
भारतीय जनता पार्टी ने आगे कहा कि स्टिंग वीडियो सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध हैं और आबकारी नीति घोटाले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सार्वजनिक माफी की मांग की।