नई दिल्लीः भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा से दुष्यंत कुमार गौतम सहित दो उम्मीदवारों व मध्य प्रदेश की दूसरी सीट के लिए डा. सुमेर सिंह सोलंकी को अपना टिकट दिया है।
भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये हरियाणा से रामचंद्र झांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने हिमाचल प्रदेश से इंदु गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया है। राज्यसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की दूसरी सीट के लिए डा. सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है।
बुधवार को पार्टी ने मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार घोषित किया था। भाजपा ने महाराष्ट्र से डा. भगवत कराड को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र की एक विधान परिषद सीट पर उप चुनाव के लिये अमरीश भाई रसिकलाल पटेल को उम्मीदवार बनाया है।