बिहार और उड़ीसा में होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखें किसे मिला टिकट

By रुस्तम राणा | Updated: October 9, 2022 17:19 IST2022-10-09T17:11:27+5:302022-10-09T17:19:37+5:30

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार की गोपालगंज सीट से कुसुम देवी को टिकट दिया है तो वहीं मोकामा से सोनम देवी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि उड़ी की धामनगर (अनुसूचित जाति) सीट से सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना को मैदान में उतारा है।  

BJP released the list of candidates for the upcoming by-elections to be held in Bihar, Orissa | बिहार और उड़ीसा में होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखें किसे मिला टिकट

बिहार और उड़ीसा में होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखें किसे मिला टिकट

Highlightsपार्टी ने बिहार की गोपालगंज सीट से कुसुम देवी को टिकट दिया हैवहीं राज्य की मोकामा विधानसभा सीट से सोनम देवी को उम्मीदवार बनाया हैउड़ीसा की धामनगर (अनुसूचित जाति) सीट से सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना को मैदान पर उतारा है

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बिहार और उड़ीसा (Bihar-Odisha By-Election 2022) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को जारी कर दिया है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार की गोपालगंज सीट से कुसुम देवी को टिकट दिया है तो वहीं मोकामा विधानसभा सीट से सोनम देवी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि उड़ीसा की धामनगर (अनुसूचित जाति) सीट से सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना को मैदान पर उतारा है।  

उल्लेखनीय है कि बिहार की मोकामा सीट पर राजद जबकि गोपालगंज सीट पर बीजेपी का कब्जा था। बाहुबली अनंत सिंह को सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी तो वहीं गोपालगंज के विधायक सुभाष सिंह के निधन से ये सीट खाली हुई थी। उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। नामांकन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है। जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है।  

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 3 नवंबर को बिहार की दो और उड़ीसा की एक सीट पर मतदान होगा। बिहार, उड़ीसा की तीन सीटों सहित इसी दिन यूपी, तेलंगाना, हरियाणा और महाराष्ट्र की कुल सात सीटों में उपचुनाव होंगे। जबकि 6 नवंबर को मतगणना होगी। 

Web Title: BJP released the list of candidates for the upcoming by-elections to be held in Bihar, Orissa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे