गुजरात चुनाव: भाजपा ने 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, हार्दिक पटेल वीरामगाम से लड़ेंगे चुनाव, सीएम भूपेंद्र पटेल-जड़ेजा की पत्नी को भी मिली जगह

By भाषा | Updated: November 10, 2022 12:40 IST2022-11-10T12:19:35+5:302022-11-10T12:40:56+5:30

इस लिस्ट को जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है तथा इस संबंध में पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखा था।

BJP released 1st list 160 candidates Gujarat elections Hardik Patel contest Viramgam CM Bhupendra Patel-Jadeja wife | गुजरात चुनाव: भाजपा ने 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, हार्दिक पटेल वीरामगाम से लड़ेंगे चुनाव, सीएम भूपेंद्र पटेल-जड़ेजा की पत्नी को भी मिली जगह

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsगुजरात चुनाव को लेकर भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में 160 उम्मीदवारों के नाम शामिल है जिसमें पूर्व सीएम तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री के नाम नहीं है।इस लिस्ट में सीएम भूपेंद्र पटेल, हार्दिक पटेल और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी का नाम भी शामिल है।

गुजरात चुनाव: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 160 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनके निर्वाचन क्षेत्र घाटलोढ़िया से उम्मीदवार बनाया गया है तथा कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 

लिस्ट में हार्दिक पटेल और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के नाम भी है शामिल

पिछले विधानसभा चुनावों में पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा के नाम भी सूची में शामिल हैं। आपको बता दें कि हार्दिक पटेल बाद में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। हार्दिक पटेल विरमगाम से तथा रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ेंगे। 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सूची जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने 38 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दी है। उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायकों की सहमति से ही अन्य उम्मीदवार उतारा गया है। 

सूची में 84 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है

पार्टी ने एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं तथा पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए 93 सीटों में से 76 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। 

भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव तथा मनसुख मांडविया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रत्याशियों की सूची जारी की है। गौरतलब है कि यादव ने बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चयनित उम्मीदवारों के नाम जारी किए। 

69 मौजूदा विधायक है इस सूची में शामिल 

इस पर बोलते हुए यादव ने कहा कि सूची में 69 मौजूदा विधायक शामिल हैं। यह दिखाता है कि कई मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। इस सूची में 14 महिलाएं, अनुसूचित जाति के 13 तथा अनुसूचित जनजाति के 24 उम्मीदवार शामिल हैं। 

पूर्व सीएम तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री नहीं लड़ेंगे इस बार चुनाव- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

मामले में बोलते हुए यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है तथा इस संबंध में पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखा था। पाटिल ने विश्वास जताया कि भाजपा इन चुनावों में सीटों की संख्या तथा मत प्रतिशत के अपने पहले का रिकॉर्ड तोड़ेगी। 

उम्मीदवारों के चयन में पार्टी के बड़े-बड़े नेता हुए थे शामिल

उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह तथा राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। भाजपा को 1995 से राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी जीत की लय बरकरार रखने की उम्मीद है। 

Web Title: BJP released 1st list 160 candidates Gujarat elections Hardik Patel contest Viramgam CM Bhupendra Patel-Jadeja wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे