भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने देर शाम अहमदाबाद में किया रोड शो, इस गर्मजोशी से लोगों ने किया स्वागत, देखें

By अनिल शर्मा | Updated: December 12, 2022 08:08 IST2022-12-12T08:01:39+5:302022-12-12T08:08:11+5:30

पीएम मोदी ने रविवार के रोड शो की तस्वीरें ट्वीट की और लिखा-"अहमदाबाद पहुंचने पर लोगों ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया। कल नई गुजरात सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।"

BJP record victory in gujarat PM Modi did a roadshow in Ahmedabad late evening people warmly welcomed | भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने देर शाम अहमदाबाद में किया रोड शो, इस गर्मजोशी से लोगों ने किया स्वागत, देखें

भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने देर शाम अहमदाबाद में किया रोड शो, इस गर्मजोशी से लोगों ने किया स्वागत, देखें

Highlightsजिन सड़कों से पीएम मोदी का काफिला गुजर रहा था।, वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रोड शो में प्रधानमंत्री भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए। भूपेंंद्र पटेल आज सीएम पद की शपथ लेंगे जिसमें पीएम भी शामिल होंगे।

अहमदाबाद: गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद जनता का अभिवानद करने के लिए पीएम मोदी ने रविवार देर शाम अहमदाबाद में रोड शो किया। जिन सड़कों से पीएम मोदी का काफिला गुजर रहा था।, वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सामने आए वीडियो में लोग पीएम का गर्मजोशी से स्वागत करते दिखे। वहीं प्रधानमंत्री भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए। 

गौरतलब है कि भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीटों के साथ जीत दर्ज की है। 1960 में राज्य के गठन के बाद किसी भी पार्टी की सबसे बड़ी जीत है। भूपेंद्र पटेल आज सीएम पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं। पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने रविवार के रोड शो की तस्वीरें ट्वीट की और लिखा-"अहमदाबाद पहुंचने पर लोगों ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया। कल नई गुजरात सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।"

समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के नेतृत्व वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। पार्टी नेता भूपेंद्र पटेल 20 अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नई सरकार के गठन से पहले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद शुक्रवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

सीएम पटेल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ऋषिकेश पटेल और गुजरात के मुख्य सचेतक पंकज देसाई के साथ शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सरकार का इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे, जिसे राज्यपाल द्वारा स्वीकार कर लिया गया।

भाजपा ने शनिवार सुबह 10:30 बजे गांधीनगर स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय "कमलम" में विधायक दल की बैठक की, जिसके बाद नेताओं ने दोपहर करीब 2 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 156 सीटें जीतीं, जो राज्य में उसका अब तक का सबसे बड़ा चुनावी आंकड़ा है। विपक्षी कांग्रेस केवल 17 सीटों का प्रबंधन कर सकी जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटों से संतोष करना पड़ा।

तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य में एक सीट जीती। गुजरात में बीजेपी की लगातार सातवीं विधानसभा चुनाव में जीत इस राज्य की स्थापना के बाद से सबसे बड़ी जीत है।

Web Title: BJP record victory in gujarat PM Modi did a roadshow in Ahmedabad late evening people warmly welcomed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे