Video:सुषमा स्वराज के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं बीजेपी सांसद रमा देवी, कहा- 'जब-तक मेरी सांस चलेगी मैं उनसे जुड़ी रहूंगी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2019 13:02 IST2019-08-07T13:02:38+5:302019-08-07T13:02:38+5:30

सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ।  दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है।

BJP Rama Devi gets emotional while speaking about Sushma Swaraj Death | Video:सुषमा स्वराज के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं बीजेपी सांसद रमा देवी, कहा- 'जब-तक मेरी सांस चलेगी मैं उनसे जुड़ी रहूंगी'

Video:सुषमा स्वराज के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं बीजेपी सांसद रमा देवी, कहा- 'जब-तक मेरी सांस चलेगी मैं उनसे जुड़ी रहूंगी'

Highlights प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया है।सुषमा स्वराज बीजेपी की एक ऐसी हस्ती थीं जिन्होंने न सिर्फ एक प्रखर वक्ता के रूप में अपनी छवि बनाई, बल्कि उन्हें 'जन मंत्री' कहा जाता था।

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन पर बात करते हुये मीडिया से बीजेपी सांसद रमा देवी रोने लगीं। रमा देवी ने कहा है कि उन्होंने अपनी एक बड़ी बहन को खो दिया है। मीडिया से बात करते हुए भावुक आवाज में रमा देवी ने कहा, जब-तक उनकी सांस चलती रहेगी वह उनसे (सुषमा से) जुड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा कि वह दुनिया छोड़कर गई हैं लेकिन कहीं न कहीं अच्छे जगह पर ही रहेंगी। रमा देवी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ।  दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुषमा स्वराज 67 साल की थीं। वर्ष 2016 में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इस बार वह मोदी सरकार का हिस्सा नहीं थीं। 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया। मोदी ने स्वराज के निधन को ‘व्यक्तिगत क्षति’ बताया। मोदी ने ट्वीट किया,‘‘ असाधारण नेता के निधन से भारत शोकाकुल है।’’ उन्होंने कहा कि वह भूल नहीं सकते कि कैसे पूर्व विदेश मंत्री बिना थके काम करती थीं। मोदी ने कहा, ‘‘यहां तक कि जब उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था तब भी वह अपने काम के साथ न्याय करने के लिए जो कर सकती थीं करती थीं और अपने मंत्राालय के मसलों से वाकिफ रहती थीं।’’

अमित शाह ने ट्वीट किया, पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता व संसदीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुखी है। उन्होंने एक प्रखर वक्ता, एक आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि व एक कर्मठ मंत्री जैसे विभिन्न रूपों में भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
 

Web Title: BJP Rama Devi gets emotional while speaking about Sushma Swaraj Death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे