नीतीश सरकार में भाजपा कोटे के मंत्री जीवेश मिश्रा का बड़ा बयान, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान एनडीए में हैं और रहेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: December 5, 2020 06:30 PM2020-12-05T18:30:44+5:302020-12-05T18:32:07+5:30

बिहार में भाजपा और जदयू में सियासी घमासान जारी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कानून पर नीतीश सरकार पर हमला बोला था. अब बिहार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि चिराग पासवान एनडीए के हिस्सा हैं.

BJP quota minister Jiveesh Mishra Nitish government LJP chief Chirag Paswan is and will be in NDA | नीतीश सरकार में भाजपा कोटे के मंत्री जीवेश मिश्रा का बड़ा बयान, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान एनडीए में हैं और रहेंगे

बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा से मुजफ्फरपुर में मीडिया ने चिराग पासवान को लेकर सवाल पूछा. (file photo)

Highlightsचिराग पासवान नीतीश सरकार के खिलाफ चुनाव लड़े थे.बिहार में लोजपा के पास मात्र एक विधायक हैं.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से एनडीए में जारी सियासी उठापटक पर अब नीतीश कुमार सरकार भाजपा कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि चिराग पासवान एनडीए में थे और एनडीए में ही रहेंगे.

उन्होंने कहा कि चिराग पासवान अभी भी एनडीए में हैं. उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान को एनडीए से बाहर करने के लिए जदयू ने सारा जोर लगा दिया है. लेकिन भाजपा के तेवर कुछ और ही नजर आ रहे हैं. बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा से मुजफ्फरपुर में मीडिया ने चिराग पासवान को लेकर सवाल पूछा.

जीवेश मिश्रा बोले- चिराग पासवान पहले भी एनडीए में थे, आज भी एनडीए में है. हां, बिहार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एनडीए से अलग होकर चुनाव लडने का फैसला लिया था. लेकिन वे केंद्र में एनडीए का हिस्सा है. पत्रकारों ने पूछा कि क्या चिराग आगे भी एनडीए का हिस्सा रहेंगे.

मिश्रा ने कहा कि इसे लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा

मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि इसे लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा. जो फैसला आयेगा उसे पार्टी के कार्यकर्ता कबूल करेंगे. उन्होंने ने कहा कि चिराग पासवान हमारे साथ मिलकर चलेंगे. वहीं, जीवेश मिश्रा के बयान पर भाजपा हाईकमान ने कोई टिप्पणी नहीं किया है.

ऐसे में चिराग पासवान को लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा के बयान से एनडीए में घमासान के आसार हैं. दरअसल, जदयू विधानसभा चुनाव में अपनी बर्बादी के लिए चिराग पासवान को जिम्मेवार बता रहा है. जदयू के नेता सार्वजनिक मंच से कह रहे हैं कि चिराग पासवान के कारण उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में इतनी कम सीटें आईं. सूत्रों के मुताबिक जदयू के द्वारा भाजपा पर लगातार यहा दबाव बनाया जा रहा है कि चिराग पासवान को एनडीए से बाहर किया जाये.

हालांकि, चिराग को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. जदयू के तमाम दबाव के बावजूद भाजपा का कोई नेता ये बोलने को तैयार नहीं है कि चिराग पासवान को एनडीए से बाहर किया जायेगा. भाजपा के कई नेता ऑफ द रिकार्ड ये भी कह रहे हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में चिराग पासवान को जगह भी मिल सकती है. यहां बता दें कि बीते दिनों राज्यसभा की एक सीट भाजपा ने चिराग पासवान को नहीं दिया. चिराग पासवान विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन से बाहर हो गया था. हालांकि चिराग की पार्टी लोजपा को सफलता नहीं मिली.

Web Title: BJP quota minister Jiveesh Mishra Nitish government LJP chief Chirag Paswan is and will be in NDA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे