पूर्वोत्तर में BJP के प्रदर्शन से खुश अमित शाह के बोल, लेफ्ट देश के लिए किसी भी हिस्से के लिए 'राइट' नहीं
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 3, 2018 16:43 IST2018-03-03T16:25:17+5:302018-03-03T16:43:28+5:30
अमित शाह ने तीनों राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

पूर्वोत्तर में BJP के प्रदर्शन से खुश अमित शाह के बोल, लेफ्ट देश के लिए किसी भी हिस्से के लिए 'राइट' नहीं
नई दिल्ली, (3 मार्च): अमित शाह ने तीनों राज्यों में बीजेपी के प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में 1.3 फीसदी वोट हमको पिछले चुनावों में मिले थे। लेकिन इस बार हम पूर्ण बहुमत में हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने वामपंथियों को अपने दम पर पस्त किया है। आज उन्हीं के दम पर बीजेपी को बहुमत हुआ है। उन्होंने कहा भले बीजेपी को बहुमत मिला हो लेकिन साथी दलों को साथ लेकर ही हम सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा ये जीत मोदी जी की नीतियों की जीत है। अमित शाह ने कहा कि नागालैंड की बात करें तो वहां भी हमको लाभ मिला है। मेघायल में भी हमें सफलता मिली है। ये परिवर्तन का एक नया रूप है। जबकि कांग्रेस को कही भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। उन्होंने कहा है कि आने वाले चुनावों के श्रोतक हैं ये चुनाव। साथ ही ये जीत 2019 का ट्रेलर है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनावों में हमनें अब जीत की हैट्रिल लगाई है।
We will march towards Karnataka, with this massive victory with us: BJP President Amit Shah pic.twitter.com/XJQDeCBVvF
— ANI (@ANI) March 3, 2018
एक जमाना ता जब कहा जा था कि बीजेपी हिंदी बेल्ट की पार्टी है लेकिन अब नजारा कुछ और है। इसके साथ ही अब हम आगामी चुनावों के लिए तैयार हैं।
BJP might have a clear majority in Tripura but we will also include other members of our alliance in the cabinet: BJP President Amit Shah pic.twitter.com/DJpIhHQ2gD
— ANI (@ANI) March 3, 2018
वहीं, त्रिपुरा की जीत एतिहासिक है। जो परिवर्तन की लहर है। इससे साफ पता लगता है कि देश की जनता मोदी जी पर विश्वास करती है। लेफ्ट को बी आप देख सकते हैं कि जनता पूरी तरह से नकार रही है।
Even if we don't count Meghalaya, BJP & NDA has governance in 21 states across the nation today. Mandate after mandate has been in the favor of Narendra Modi Ji & his govt: Amit Shah pic.twitter.com/0xew3y77xY
— ANI (@ANI) March 3, 2018
इस मौके पर वह लगातार कांग्रेस पर हमावर रहे। उन्होंने पूरी बातचीत में कई बार साल 2019 के आम चुनावों का जिक्र किया। ऐसे में उनके निशाने पर कांग्रेस को मिले कम वोट रहे। उन्होंने अपनी जीत के बराबर ही कांग्रेस को मिले कम वोट की ओर ध्यान खींचा।