VIDEO: अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव और चंद्रबाबू नायडू को लेकर कहा- बीजेपी ने बहुत की मनाने की कोशिश

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 25, 2018 11:43 IST2018-03-25T05:51:34+5:302018-03-25T11:43:00+5:30

बीजेपी अध्यक्ष ने मीडिया को भी सलाह दी कि संसद की कार्यवाही को लेकर मीडिया को विपक्ष पर दवाब बनाना चाहिए।

BJP President Amit Shah comment on tdp no confidence motion chandrababu naidu and Proceedings of the parliament | VIDEO: अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव और चंद्रबाबू नायडू को लेकर कहा- बीजेपी ने बहुत की मनाने की कोशिश

VIDEO: अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव और चंद्रबाबू नायडू को लेकर कहा- बीजेपी ने बहुत की मनाने की कोशिश

नई दिल्ली, 25 मार्च; आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से नाता लिया है। इसके साथ ही आए दिन अविश्वास प्रस्ताव लेकर संसद की कार्यवाही स्थगित की जा रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बहुत कोशिश की चंद्रबाबू नायडू को मनाया जाए लेकिन वह नहीं माने। 

अमित शाह ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से आज तक को दिए एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'संसद की कार्यवाही को रोकने का काम विपक्ष कर रही है। मोदी सरकार के अनेकों प्रयासों और हर विषय पर चर्चा करने को स्वीकार करने के बाद भी वह सदन नहीं चलने दे रहे हैं। मीडिया को भी इसमें सकारात्मक भूमिका निभा कर विपक्ष से सवाल करना चाहिए।'


वीडियो में आप देखेंगे कि अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शांति से मीडिया के जरिए अपनी बात जनता तक नहीं रखना जानते हैं, उनको तो बस शोर मचाना है। 


अविश्वास प्रस्ताव और  चंद्रबाबू नायडू को लेकर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार चाहती है कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश हो और उसपर चर्चा हो। इसलिए हम चाहते हैं कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले। ताकि देश की जनता को भी पता चले कि किसका पक्ष मजबूत है। चंद्रबाबू नायडू के बारे में उन्होंने कहा कि हमे बहुत मनाने की कोशिश की है, लेकिन राज्य में चुनावों को लेकर वह अलग हो गए हैं। 

गौरतलब है कि टीडीपी ने वाईएसआर कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन का ऐलान किया था। टीडीपी के इस प्रस्ताव को कांग्रेस, एआईएडीएमके और सीपीआईएम ने भी समर्थन की घोषणा कर दी है। वहीं, ममता बनर्जी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। कांग्रेस और टीडीपी दोनों ही दल राज्य में केंद्र से विशेष दर्जे की मांग को उठाना चाहते हैं। कांग्रेस जो इस समय लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारियों में जुटी है। इसी को ध्यान में रखते हुए  टीडीपी के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन का ऐलान किया है।

English summary :
Amit Shah has shared a video of an interview given to Aaj Tak from his official Twitter handle. In which he wrote, 'The opposition is trying to hinder the proceedings of Parliament. Even after the Modi government's many efforts and discussions on every subject, they are not allowing the house to run.


Web Title: BJP President Amit Shah comment on tdp no confidence motion chandrababu naidu and Proceedings of the parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे