मोदी सरकार के चार साल पर अमित शाह ने गिनाई उपलब्धि, कहा-PM हर रोज करते हैं 15-18 घंटा काम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 26, 2018 02:13 PM2018-05-26T14:13:54+5:302018-05-26T15:35:28+5:30

देश की मोदी सरकार को आज 4 साल पूरे हो गए हैं। 2014 में आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी।

bjp president amit shah attacked at congress on 4 years of modi government | मोदी सरकार के चार साल पर अमित शाह ने गिनाई उपलब्धि, कहा-PM हर रोज करते हैं 15-18 घंटा काम

Amit Shah attacks Congress on 4 year of Modi government

नई दिल्ली,26 मई: देश की मोदी सरकार को आज 4 साल पूरे हो गए हैं। 2014 में आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी। ऐसे में सरकार के चार साल बनने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की अब तक की उपलब्धियों को गिनवाया है।

मुद्रा बैंक में रोजगार में बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला। शाह ने कहा कि विपक्ष मोदी को हटाना चाहता है इसलिए वह झूठ को जोर से और सार्वजनिक तौर पर बोलने की सियासत कर रहा है जबकि बीजेपी और पीएम मोदी का अजेंडा गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाने का है। 



 

उन्होंने कहा कि हमने अब तक 19 हजार गांव बिजली से छूट गए थे, अब देश के हर गांव में बिजली पहुंच गई है। हम 2022 तक हर व्यक्ति को घर देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 




 

इतना ही नहीं हमारी सरकार ने गरीबों को सिलेंडर दिया गया है। डेढ़ करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री के कहने पर गैस सब्सिडी छोड़ दी है।'  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा कि अच्छे काम का ही नतीजा है कि आज 20 राज्यों में NDA का शासन है और हम देश की 65 प्रतिशत जनता की सेवा कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को सर्वाधिक परिश्रम करने वाला प्रधानमंत्री दिया है, जो 15-16 घंटे काम करता है। 2014 के बाद देश की राजनीति में भी बड़ा बदलाव आया है।

English summary :
Modi government has completed it's 4 years today. In 2014, Prime Minister Narendra Modi took oath of Prime Minister post on the this same day. Amit Shah speaks about the achievements of Modi government in it's four years of tenure and said - Prime Minister Narendra Modi works for 15-18 hours everyday.


Web Title: bjp president amit shah attacked at congress on 4 years of modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे