NDA Meeting: ‘मोदी... मोदी…’ के नारों से गूंज उठी एनडीए की संसदीय दल की बैठक

By धीरज मिश्रा | Updated: June 7, 2024 12:34 IST2024-06-07T12:29:18+5:302024-06-07T12:34:50+5:30

NDA Meeting: मोदी-मोदी के नारों की गूंज एनडीए की संसदीय दल की बैठक में सुनाई पड़ी।

BJP NDA Meeting LIVE Update Narendra Modi Nitish Kumar Amit Shah Chandrababu Naidu | NDA Meeting: ‘मोदी... मोदी…’ के नारों से गूंज उठी एनडीए की संसदीय दल की बैठक

Photo credit twitter

Highlightsएनडीए संसदीय दल की बैठक में नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा गयाएनडीए में शामिल सभी नेताओं ने इस प्रस्ताव पर अपना समर्थन दिया मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा संसद

NDA Meeting: मोदी-मोदी के नारों की गूंज एनडीए की संसदीय दल की बैठक में सुनाई पड़ी। मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। इस पर बैठक में मौजूद सभी एनडीए के नेताओं ने खुशी जाहिर की। इस दौरान सांसदों ने मोदी-मोदी का नारा बुलंद किया। बैठक के दौरान भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हम भाजपा के संसदीय दल के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं।

मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि आज भारत पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ एनडीए की सरकार आ रही है।

हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली। 10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं समर्थन करता हूं। यह प्रस्ताव 140 करोड़ की देश की जनता के मन का प्रतिघोष है।

एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया।

उन्होंने दिन-रात प्रचार किया। उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ समाप्त किया। आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया है। 

Web Title: BJP NDA Meeting LIVE Update Narendra Modi Nitish Kumar Amit Shah Chandrababu Naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे