भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, रूस-यूक्रेन के लिए क्रिप्टोकरेंसी में मांगी गई डोनेशन

By विनीत कुमार | Updated: February 27, 2022 10:48 IST2022-02-27T10:27:23+5:302022-02-27T10:48:41+5:30

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट रविवार सुबह कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था। इसके बाद इससे रूस-यूक्रेन युद्ध सहित क्रिप्टोकरेंसी संबंधी बातें ट्वीट की गई। कुछ ही देर बाद अकाउं को बहाल कर लिया गया।

BJP national president JP Nadda Twitter account hacked, seeks donation for Russia | भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, रूस-यूक्रेन के लिए क्रिप्टोकरेंसी में मांगी गई डोनेशन

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा प्रमुख जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट रविवार सुबह हैक किया गया, क्रिप्टोकरेंसी दान की मांग की गई।हैकर्स द्वारा ट्वीट किया गया कि यूक्रेन और रूस के लोगों के साथ सभी खड़े हों और मदद के लिए क्रिप्टोकरेंसी में दान दें।इससे पहले हाल में संसद टीवी का यूट्यूब सहित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था।

नई दिल्ली: भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट रविवार सुबह हैक कर लिया गया। इसमें संदेश लिखकर रूस और यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए क्रिप्टोकरेंसी में दान की मांग की गई। हालांकि कुछ ही देर में हैक अकाउंट को ठीक भी कर लिया गया।  यह सबकुछ उस समय हुआ है जब रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है। तीन दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देश के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था।

अकाउंट हैक होने के बाद ट्वीट कर रूस और यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े होने की अपील की गई थी। अगले पांच-सात मिनटों में ये ट्वीट डिलीट भी कर दिए गए थे।


अकाउंट के हैक होने से कुछ देर पहले जेपी नड्डा की ओर से यूपी चुनाव को लेकर ट्वीट किया गया था। इसमें कहा गया था, 'आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पाँचवें चरण की सभी 61 सीटों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए आगे आयें।'

हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को भी हैक कर लिया गया था। ऐसे ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी जनवरी में कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था जिसे बाद में बहाल कर लिया गया।

वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल भी कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया था और इससे एक ट्वीट करके दावा किया गया था कि भारत ने ‘आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को वैध स्वीकार किया है’। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने बाद में कहा था कि ट्विटर के साथ तत्काल मामले को उठाया गया और खाते को बहाल कर लिया गया।

Web Title: BJP national president JP Nadda Twitter account hacked, seeks donation for Russia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे