राहुल गांधी पर हमलावर हुए जेपी नड्डा, कहा- उनका अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है

By मनाली रस्तोगी | Published: March 24, 2023 10:12 AM2023-03-24T10:12:12+5:302023-03-24T10:17:54+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुकवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है।" 

BJP national president Jagat Prakash Nadda attackes Rahul Gandhi | राहुल गांधी पर हमलावर हुए जेपी नड्डा, कहा- उनका अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है

राहुल गांधी पर हमलावर हुए जेपी नड्डा, कहा- उनका अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है

Highlightsभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राहुल गांधी पर हमलावर हुए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है।उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुकवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है।" 

उन्होंने आगे लिखा, "2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफी माँगनी पड़ी थी।"

सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए जेपी नड्डा ने लिखा, "फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुँह की खानी पड़ी - बुरी हार का सामना करना पड़ा।"

उन्होंने ये भी कहा, "राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफी माँगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज किया और लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुँचाई।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "कल सूरत कोर्ट ने राहुल को ओबीसी समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है।परंतु राहुल व कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े व निरंतर ओबीसी समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा ओबीसी समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा।

Web Title: BJP national president Jagat Prakash Nadda attackes Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे