लाइव न्यूज़ :

UP: अधिकारी से मारपीट के मामले में नामजद BJP विधायक को मिली सदन में बात रखने की अनुमति, गतिरोध हुआ समाप्त

By भाषा | Updated: December 18, 2019 18:22 IST

गुर्जर को मंगलवार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में बोलने नहीं दिये जाने से नाराज सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों और विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर को बुधवार उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोलने की अनुमति दिये जाने पर मंगलवार से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया। गुर्जर ने सदन में कहा कि अधिकारी खुलकर कमीशन ले रहे हैं और सिर्फ एक या दो प्रतिशत अधिकारी ही ईमानदारी दिखा रहे हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट के मामले में नामजद और पार्टी से कारण बताओ नोटिस पाने वाले भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर को बुधवार उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोलने की अनुमति दिये जाने पर मंगलवार से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया। गुर्जर ने सदन में कहा कि अधिकारी खुलकर कमीशन ले रहे हैं और सिर्फ एक या दो प्रतिशत अधिकारी ही ईमानदारी दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं। जब वह आवाज उठाते हैं तो उन पर मुकदमा लाद दिया जाता है। गुर्जर ने कहा कि वह काफी व्यथित हैं। उन्होंने मंगलवार की घटना पर दुख भी प्रकट किया।

उल्लेखनीय है कि गुर्जर को मंगलवार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में बोलने नहीं दिये जाने से नाराज सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों और विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना और बसपा के लालजी वर्मा ने कहा कि विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्तापक्ष के विधायकों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।दरअसल, गुर्जर अपनी बात रखना चाहते थे, जिसकी अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने अनुमति नहीं दी। पहले तो सदन के बाहर लाबी में विरोध प्रकट किया गया लेकिन बाद में गुर्जर सहित उनके समर्थक भाजपा विधायक सदन में आ गये और नारेबाजी होने लगी। उनका साथ विपक्षी सदस्यों ने भी दिया। नारेबाजी में भाजपा के सौ से अधिक विधायक शामिल थे। हंगामा थमता ना देख दीक्षित ने लगभग पौने दो बजे सदन की बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित की।

इसके बाद पंद्रह पंद्रह मिनट के लिए दो बार बैठक पुन: स्थगित हुई। कार्यवाही फिर शुरू होने पर भी सत्ता पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्षी विधायकों की नारेबाजी शुरू हो गयी। वे 'विधायक एकता जिन्दाबाद' के नारे लगा रहे थे । इसके बाद सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी । सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक हालांकि कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी विरोधस्वरूप सदन में ही बैठे रहे । 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)उत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें