भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल ने लोकसभा में घुसपैठ करने वाले एक युवक को जकड़ा, गर्दन पकड़कर नीचे गिरा दिया, बाद में लिए गए हिरासत में

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 13, 2023 03:21 PM2023-12-13T15:21:51+5:302023-12-13T15:23:28+5:30

भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दो दोषियों में से एक को पकड़ लिया। आरके सिंह पटेल ने एक युवक को गर्दन पकड़कर नीचे गिरा दिया।

BJP MP RK Singh Patel caught hold intruded inLok Sabha, held him by the neck and threw him down | भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल ने लोकसभा में घुसपैठ करने वाले एक युवक को जकड़ा, गर्दन पकड़कर नीचे गिरा दिया, बाद में लिए गए हिरासत में

भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दो दोषियों में से एक को पकड़ लिया

Highlights इस मामले में सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल दो लोगों को हिरासत में ले लियाये दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थेआरके सिंह पटेल ने एक युवक को गर्दन पकड़कर नीचे गिरा दिया

नई दिल्ली: लोकसभा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विजिटर गैलरी से एक अज्ञात व्यक्ति कूद गया। कुछ समय के बाद एक और युवक सदन में आ गया। इस बीच भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दो दोषियों में से एक को पकड़ लिया। आरके सिंह पटेल ने एक युवक को  गर्दन पकड़कर नीचे गिरा दिया। 

घटना के बारे में न्यूज 18 से बात करते हुए पटेल ने कहा, "जब हम बाहर जा रहे थे तो मैंने एक सुरक्षाकर्मी को अपराधियों में से एक के साथ हाथापाई करते देखा। मैं उनकी ओर लपका और उनकी गर्दन पकड़कर उन्हें नीचे गिरा दिया, जिसके बाद कई अन्य सांसद घटनास्थल पर पहुंचे। अपराधी ने अपने हाथ में रखे धुएं के डिब्बे से हमारा गला घोंटने की कोशिश की।"

बता दें कि इस मामले में सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल दो लोगों को हिरासत में ले लिया। ये दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थे। सदन में कूदे एक युवक के जूते में पटाखे जैसी सामग्री भी थी। 

अब तक मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए एक युवक का नाम सागर है। ये युवक मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास लेकर सदन की दर्शक दीर्घा तक पहुंचे थे। संसद के अंदर से हिरासत में लिए गए दो लोगों के अलावा संसद के बाहर भी एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए लोग नारेबाजी भी  कर रहे थे। संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह धुंए वाले पटाखों का इस्तेमाल किया गया। 

मामले की जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है..."

सदन में सुरक्षा चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ''शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं…

Web Title: BJP MP RK Singh Patel caught hold intruded inLok Sabha, held him by the neck and threw him down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे