भाजपा सांसद ने पार्टी के दो नेताओं के प्रति नाराजगी जताने के बाद सार्वजनिक माफी की पेशकश की

By भाषा | Published: July 26, 2021 01:05 AM2021-07-26T01:05:03+5:302021-07-26T01:05:03+5:30

BJP MP offers public apology after expressing displeasure with two party leaders | भाजपा सांसद ने पार्टी के दो नेताओं के प्रति नाराजगी जताने के बाद सार्वजनिक माफी की पेशकश की

भाजपा सांसद ने पार्टी के दो नेताओं के प्रति नाराजगी जताने के बाद सार्वजनिक माफी की पेशकश की

कोलकाता, 25 जुलाई पश्चिम बंगाल भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष सौमित्र खान ने सोशल मीडिया पर पार्टी नेता शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष के प्रति नाराजगी जताने के कई दिन बाद रविवार को अपनी टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी की पेशकश की और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ और मजबूती से आंदोलन चलाने का संकल्प लिया।

विष्णुपुर से सांसद खान ने रविवार को पार्टी की युवा इकाई की बैठक में कहा, ‘‘फेसबुक पर दिया गया बयान मेरी ओर से बड़ी गलती थी।इसलिए मैं माफी की पेशकश करता हूं और आप से माफी चाहता हूं। मुझे सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी।’’

गौरतलब है कि रविवार को सौमित्र और घोष अगल-बगल बैठे और हंसी-मजाक करते नजर आए। घोष ने बाद में पत्रकारों से कहा, ‘‘सौमित्र भावुक व्यक्ति हैं। मेरे मन में उनके लिए कोई द्वेष नहीं है। वह युवा मोर्चा का नेतृत्व करते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MP offers public apology after expressing displeasure with two party leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे