BJP सांसद के विवादित बोल, 'आर्मी में तो जवान मरते ही हैं', बाद में मांगी माफी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 2, 2018 09:53 IST2018-01-02T09:32:18+5:302018-01-02T09:53:04+5:30

बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने जवानों की शहादत पर विवाद बयान दिया। बाद में मांंगी माफी।

bjp mp nepal singh controversial statement on martyrs | BJP सांसद के विवादित बोल, 'आर्मी में तो जवान मरते ही हैं', बाद में मांगी माफी

BJP सांसद के विवादित बोल, 'आर्मी में तो जवान मरते ही हैं', बाद में मांगी माफी

आतंकी हमले में शहीद होने वाले देश के जवानों पर बीजेपी के सांसद ने विवाद टिप्पणी की है। यूपी के रामपुर से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद विवाद पैदा हो गया है। बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने जवानों की शहादत पर बोलते हुए कहा कि सेना के जवान हैं तो जान जाएगी ही। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर मांफी मांग ली।


बीजेपी सांसद के जवानों पर बोल

सोमवार को नेपाल सिंह ने कहा है, ‘ये तो रोज मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है जहां आर्मी का आदमी न मरता हो झगड़े में? गांव में भी झगड़ा होता है, लट्ठबाजी होती है तो एक न एक तो घायल होगा ही।’ उन्होंने आगे खुद कुछ ऐसा सवाल किया, जो हैरान करने वाला था,‘’अच्छा हमें कोई डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे। ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें।’

बीजेपी सांसद के बयान की जनकर आलोजना की जा रही है। इस मामले पर ना तो बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है और ना नहीं है सांसद की ओर से इस बात पर कोई माफी पेश की गई है।

पुलवामा में शहीद हुए जवान 

शनिवार रात पुलवामा में जैश के आतंकियों द्वारा किए हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। इसका जवाब देते हुए सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इस शहादत के बाद सांसद का इस तरह का बयान आया है।
 

Web Title: bjp mp nepal singh controversial statement on martyrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे