भाजपा सांसद देवू सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: November 25, 2020 22:14 IST2020-11-25T22:14:24+5:302020-11-25T22:14:24+5:30

भाजपा सांसद देवू सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित
केवडिया, 25 नंवबर गुजरात में खेड़ा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद देवूसिंह चौहान को बुधवार को एक सम्मेलन में शामिल होने के तुरंत बाद जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
राज्य के नर्मदा जिले में केवडिया के पास टेंट सिटी में एक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के तुरंत बाद दोपहर को उनकी जांच की गई, जिसमें वह संक्रमित पाए गए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो दिवसीय 80 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया।
चौहान ने अपराह्न 3.49 बजे ट्वीट किया, "मेरी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं संपर्क में आए लोगों से खुद की जांच करवाने और अपनी सेहत का ख्याल रखने का आग्रह करता हूं।"
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में उद्घाटन समारोह के बाद वह मेहमानों के लिए टेंट सिटी में बनाए गए रैपिड एंटीजन जांच बूथ पर गए।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में गुजरात के कई अन्य सांसदों और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण पटेल ने कहा, "चौहान समारोह में भाग लेने के बाद बूथ पर आए। रैपिड एंटीजन टेस्ट में उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।