नई दिल्ली, 10 मई: भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान में पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे। चुनाव प्रचार के दौरान सांसद ने महिला सुरक्षा पर बात की। महिला सुरक्षा पर बात करते हुए उन्होंने कहा- 'महिलाओं को असामाजिक तत्वों से अपनी और अपने परिवार की रक्षा करने के लिए तलवार उठा लेना चाहिए। देवी काली ने भी अपने हाथों में तलवार थामा था। लेकिन इसका कभी इसतेमाल नहीं किया। मैं किसी को भड़काने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं नारी-शक्ति के बारे में बात कर रहा हूं।'
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव में ईमेल के जरिए नॉमिनेशन भरने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट में नॉमिनेशन में हुई हिंसा के देखते हुए ये आदेश दिया था कि ईमेल के जरिए आनेवाले नॉमिनेशन को भी स्वीकार किया जाया। कोर्ट ने टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस को नोटिस भी जारी किया। इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 14 मई को पंचायत चुनाव होने हैं। पंचायत चुनाव को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस चुनाव को लेकर लगभग 71500 सुरक्षाबलों की तैनाती होनी हैं। वहीं लगभग 80 हजार सिविक वॉलिंयटियर भी तैनात होंगे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें