बीजेपी विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा-बलात्कार की घटनाओं के लिए अभिभावक जिम्मेदार

By भाषा | Updated: May 1, 2018 12:33 IST2018-05-01T12:33:21+5:302018-05-01T12:33:21+5:30

बैरिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक सिंह ने सोमवार रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि समाज में आयी बलात्कार जैसी विकृति के लिए अभिभावक जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह अपने बच्चे और बच्चियों का संरक्षण नहीं करते।

BJP MLA Surendra Singh give controversial statement over rape case says, parents are responsible for incidents of rape | बीजेपी विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा-बलात्कार की घटनाओं के लिए अभिभावक जिम्मेदार

बीजेपी विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा-बलात्कार की घटनाओं के लिए अभिभावक जिम्मेदार

बलिया, 1 मई: अपने विवादित बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिये युवक-युवतियों के अभिभावकों को जिम्मेदार ठहराते हुए युवाओं के स्वच्छंद व्यवहार पर रोक लगाने की जरूरत बताई। बैरिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक सिंह ने सोमवार रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि समाज में आयी बलात्कार जैसी विकृति के लिए अभिभावक जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह अपने बच्चे और बच्चियों का संरक्षण नहीं करते।

उन्होंने कहा कि 15 वर्ष तक के बच्चों और बच्चियों की विशेष निगरानी होनी चाहिए। अपने बच्चों का संरक्षण करना अभिभावकों का धर्म होता है, लेकिन वह अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे। वे जवान लड़कों और लड़कियों को स्वच्छंद रूप से व्यवहार करने और विचरण के लिये छोड़ रहे हैं। यह स्वेच्छाचारी स्वभाव ठीक नहीं है और यही इस सामाजिक विकृति का प्रमुख कारण है।

सिंह ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों और बच्चियों को स्वच्छंद विचरण की स्वतंत्रता नहीं देनी चाहिए। बीजेपी विधायक ने युवा लड़के और लड़कियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल का भी विरोध किया।

Web Title: BJP MLA Surendra Singh give controversial statement over rape case says, parents are responsible for incidents of rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे