बेटी के इंटरव्यू के बाद बरेली के बीजेपी विधायक ने कहा- 'मुझे खुदकुशी के लिए मजबूर ना किया जाए'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2019 15:31 IST2019-07-12T15:28:08+5:302019-07-12T15:31:45+5:30

राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश ने पति-पत्नी के रूप में शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए 11 जुलाई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है।

BJP MLA Rajesh Mishra says don't force for suicide after daughter on live TV | बेटी के इंटरव्यू के बाद बरेली के बीजेपी विधायक ने कहा- 'मुझे खुदकुशी के लिए मजबूर ना किया जाए'

बेटी के इंटरव्यू के बाद बरेली के बीजेपी विधायक ने कहा- 'मुझे खुदकुशी के लिए मजबूर ना किया जाए'

Highlightsसोशल मीडिया पर  साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश द्वारा वीडियो जारी कर जान का खतरा बताया था। मेरी पुत्री बालिग है और उसे अपने फैसले लेने का हक है, मेरे से किसी को कोई खतरा नहीं है: बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा

बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश ने आज (12 जुलाई) को एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू दोपहर में टेलीकास्ट किया गया था। इस इंटरव्यू के बाद बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा का बयान आया है। राजेश मिश्रा ने कहा है कि उन्हें खुदकुशी के लिए मजबूर ना किया जाए। उन्होंने कहा है कि इस तरह के उनकी बेटी का इंटरव्यू लेकर उनको परेशान ना किया जाए। वो कोई हत्यारे नहीं हैं। निजी चैनल ने दावा किया है कि राजेश मिश्रा ने यह बयान दिया है। राजेश मिश्रा  बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से बीजेपी विधायक हैं। 

मेरी पुत्री बालिग है और उसे अपने फैसले लेने का हक है: राजेश मिश्रा 

सोशल मीडिया पर  साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश द्वारा वीडियो जारी कर जान का खतरा बताये जाने के बाद भी विधायक राजेश मिश्रा ने कहा था कि उनसे किसी को कोई खतरा नहीं है। राजेश मिश्रा ने कहा था, वह पार्टी के काम से व्यस्त थे और उनसे किसी को कोई खतरा नहीं है। 

राजेश ने कहा था, 'मेरी पुत्री बालिग है और उसे अपने फैसले लेने का हक है । ना तो मैं, ना मेरा कोई आदमी या ना ही परिवार के किसी सदस्य ने किसी को भी जान से मारने की धमकी नहीं दी है।' उन्होंने कहा कि वह और उनके परिवार के लोग व्यस्त हैं और ''मैं अपने क्षेत्र में जनता का काम कर रहा हूं और इस समय हम बीजेपी का सदस्यता अभियान चला रहे हैं। मेरी ओर से किसी को कोई खतरा नहीं है।''

राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने हाई कोर्ट से मांगी सुरक्षा

राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश ने पति-पत्नी के रूप में शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए 11 जुलाई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की। साक्षी मिश्रा और अजितेश कुमार द्वारा दायर इस याचिका पर सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति वाई.के. श्रीवास्तव ने 15 जुलाई की तारीख तय की है। 

जानें क्या है पूरा मामला 

विधायक की बेटी साक्षी ने दलित युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने का वीडियो को बुधवार को वायरल किया था। उसके बाद जारी एक अन्य वीडियो में उसने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार की कि उसके पिता और विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की और पिता के एक सहयोगी से जान का खतरा है और ऐसे में उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाय। 

साक्षी ने आरोप लगाया कि सभी लोग मिलकर उसकी और उसके पति की हत्या करना चाहते हैं। साक्षी ने बरेली के सांसद, विधायकों और मंत्रियों से अपील है कि वे उसके पिता, भाई और पिता के सहयोगी की मदद न करें।

बरेली के पुलिस उप महानिरीक्षक आर के पांडेय ने बताया कि साक्षी मिश्र की दलित युवक अजितेश कुमार से विवाह की सूचना वायरल वीडियो से मिली है। पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार की है और यह मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि साक्षी और अजितेश को सुरक्षा दी जाय। 

English summary :
Rajesh Mishra's daughter Sakshi Mishra and her husband Ajitesh have filed a petition in the Allahabad High Court on July 11 seeking protection for living a peaceful life as husband and wife.


Web Title: BJP MLA Rajesh Mishra says don't force for suicide after daughter on live TV

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे