फर्जी मार्कशीट लगाने के दोषी पाए गए भाजपा विधायक, यूपी विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित; पांच साल जेल में भी रहना होगा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2021 10:54 IST2021-12-10T10:51:53+5:302021-12-10T10:54:40+5:30

इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया में कई लोगों ने खुशी जाहिर की है तो कई अन्य लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं।

bjp mla of Ayodhya's Gosaiganj seat Indra Pratap alias Khabbu Tiwari disqualified membership UP Assembly jailed | फर्जी मार्कशीट लगाने के दोषी पाए गए भाजपा विधायक, यूपी विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित; पांच साल जेल में भी रहना होगा 

फर्जी मार्कशीट लगाने के दोषी पाए गए भाजपा विधायक, यूपी विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित; पांच साल जेल में भी रहना होगा 

Highlightsअयोध्या की गोसाईगंज सीट से सत्तारूढ़ दल भाजपा के विधायक हैं इंद्र प्रताप।कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए लगा रहे थे फर्जी मार्कशीट, जांच में पकड़े गए।यूपी चुनाव से पहले सत्ताधारी दल के विधायक पर यह एक बड़ी कार्रवाई है।

भारत: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल के एक विधायक को फर्जी मार्कशीट लगाए जाने के आरोप में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अदालत ने उनको पांच साल की जेल की सजा भी सुनाई है। यूपी में अगले कुछ महीनों बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह एक बड़ी कार्रवाई है।


क्या था मामला

अयोध्या की गोसाईगंज सीट से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी को विशेष अदालत ने कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए फर्जी मार्कशीट का उपयोग करने को दोषी ठहराया है। इसके बाद यूपी विधानसभा की सदस्यता से उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया। अदालत ने उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई है।


ट्विटर पर जताई खुशी

इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया में कई लोगों ने खुशी जाहिर की है तो कई अन्य लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं। शैलेंद्र सिंह@shaksingh नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया कि, "अच्छा। अब यह एक और बात साबित करता है कि सरकार में रहते हुए भी राज्य और केंद्र सरकार ने इस अपराध में इंद्र प्रताप की मदद नहीं की।" सुरेंद्र प्रताप सिंह@Surendr12956126 नाम के यूजर ने लिखा, "यह सुनकर अच्छा लगा।" 

कोर्ट के फैसले पर जताई नाराजगी 

यूनिवर्सल हारमोनी@harmony4oll नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, "मिलॉर्ड्स नवाब मलिक, शिवसेना, कांग्रेस, टीएमसी के कागजात की जांच नहीं कर रहे हैं, लेकिन यूपी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मिलॉर्ड के पास हर समय है। कुछ नहीं मिला तो मार्कशीट काफी है। लखीमपुर पर कुछ नहीं मिला इसलिए सारी कुंठाएँ ला रहा हूँ !! न्यायपालिका में धांधली !!"
 

Web Title: bjp mla of Ayodhya's Gosaiganj seat Indra Pratap alias Khabbu Tiwari disqualified membership UP Assembly jailed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे