कर्नाटक में भाजपा विधायक ने रायचूर के तेलंगाना में विलय की वकालत की : टीआरएस नेता

By भाषा | Updated: October 11, 2021 22:21 IST2021-10-11T22:21:02+5:302021-10-11T22:21:02+5:30

BJP MLA in Karnataka advocated for merger of Raichur with Telangana: TRS leader | कर्नाटक में भाजपा विधायक ने रायचूर के तेलंगाना में विलय की वकालत की : टीआरएस नेता

कर्नाटक में भाजपा विधायक ने रायचूर के तेलंगाना में विलय की वकालत की : टीआरएस नेता

हैदराबाद, 11 अक्टूबर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने सोमवार को दावा किया कि तेलंगाना के विकास के लिए ‘‘सत्यापन’’ कर्नाटक से भी हुआ है और पड़ोसी राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने कहा है कि रायचूर शहर का तेलंगाना में विलय होना चाहिए।

‘केटीआर’ के नाम से पहचाने जाने वाले टीआरएस नेता कृशंक रामा राव ने ट्वीट किया, ‘‘तेलंगाना के लिए सत्यापन सीमा पार से आ रहा है, कर्नाटक भाजपा के विधायक ने कहा कि रायचूर का तेलंगाना में विलय होना चाहिए और दर्शकों ने इस सुझाव का तालियां बजाकर स्वागत किया।’’

उनके ट्वीट में कन्नड़ के एक टीवी चैनल की वीडियो भी है जिसमें भाजपा विधायक को रायचूर का तेलंगाना में विलय करने की पैरवी करते हुए देखा जा सकता है। कर्नाटक में स्थित रायचूर, हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLA in Karnataka advocated for merger of Raichur with Telangana: TRS leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे