महाराष्ट्र: भाजपा अपने विधायकों और पदाधिकारियों के साथ आज करेगी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

By भाषा | Published: November 14, 2019 01:35 AM2019-11-14T01:35:23+5:302019-11-14T01:35:23+5:30

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि वह सहयोगी दल शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचातान के चलते सरकार नहीं बना सकी। 

bjp meeting today in Maharashtra with newly elected MLA | महाराष्ट्र: भाजपा अपने विधायकों और पदाधिकारियों के साथ आज करेगी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

महाराष्ट्र: भाजपा अपने विधायकों और पदाधिकारियों के साथ आज करेगी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Highlights जिला स्तर के नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को होगी। विधायक दल के नेता देवेन्द्र फड़नवीस और प्रदेश इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल बैठक में होंगे शामिल।

महाराष्ट्र भाजपा अपने विधायकों, जिला स्तर के पदाधिकारियों और विधानसभा चुनाव में पराजित हो गये उम्मीदवारों की यहां अलग अलग बैठक बुलाएगी। भाजपा के एक नेता ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले लोग पार्टी के विधायक दल के नेता देवेन्द्र फड़नवीस और प्रदेश इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल से संवाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा की महाराष्ट्र प्रभारी सरोज पांडे भी बैठक में मौजूद रहेंगी। नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक बृहस्पतिवार को होगी जबकि जिला स्तर के नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को होगी।

पार्टी के नेता ने कहा, "तीसरा दिन भाजपा के उन उम्मीदवारों के लिये रखा गया है जो विधानसभा चुनाव नहीं जीत सके। इस बैठक में चुनाव के दौरान बागी तेवर दिखा चुके नेता भी शामिल होंगे, जो पार्टी में रहने की इच्छा जता चुके हैं।

फड़नणवीस और पाटिल उनसे भी बातचीत करेंगे।" उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान राज्य में अगले साल होने वाले स्थानीय चुनावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि वह सहयोगी दल शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचातान के चलते सरकार नहीं बना सकी। 

Web Title: bjp meeting today in Maharashtra with newly elected MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे