गांधी को बताया पाकिस्तानी राष्ट्रपिता तो बीजेपी ने किया सस्पेंड, जानें कौन हैं अनिल सौमित्र?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2019 03:23 PM2019-05-17T15:23:48+5:302019-05-17T15:23:48+5:30

अनिल सौमित्र मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता हैं। वो 'चरैवेती' पत्रिका के संपादक भी रह चुके हैं।

BJP leader writes he is the father of pakistan, suspended, know who is Anil Saumitra? | गांधी को बताया पाकिस्तानी राष्ट्रपिता तो बीजेपी ने किया सस्पेंड, जानें कौन हैं अनिल सौमित्र?

अनिल सौमित्र (फोटो-एएनआई)

Highlightsइससे पहले साध्वी प्रज्ञा और अनंत हेगड़े भी विवादित बयान देकर माफी मांग चुके हैं।बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को ट्वीट करके गोडसे पर विवादित बयान देने वालों पर सख्ती दिखाई है।

महात्मा गांधी और गोडसे को लेकर विवादित बयानों का दौर जारी है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अनिल सौमित्र ने गांधी को पाकिस्तानी राष्ट्रपिता बताया। बीजेपी ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इससे पहले साध्वी प्रज्ञा और अनंत हेगड़े भी विवादित बयान देकर माफी मांग चुके हैं।

कौन हैं अनिल सौमित्र?

अनिल सौमित्र मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता हैं। वो चरैवेती पत्रिका के संपादक भी रह चुके हैं। अपने फेसबुक प्रोफाइल में उन्होंने अपना परिचय कुछ इस प्रकार दिया है, 'समाज और देश के लिए संचार, सम्प्रेषण और संवाद। समाज ,संगठन, देश और विचारधारा के लिये प्रतिबद्ध।' उनकी फेसबुक प्रोफाइल में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें हैं।

अनिल सौमित्र ने शुक्रवार सुबह अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा, 'राष्ट्रपिता थे, लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के. भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए, कुछ लायक तो कुछ नालायक।' इस पोस्ट पर विवाद मच गया था।



 

शाह ने दिखाई सख्ती

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को ट्वीट करके गोडसे पर विवादित बयान देने वालों पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने कहा बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा, अनंत हेगड़े और नलिन कटील के बयानों को अनुशासनात्मक समिति के पास भेजेंगे।

Web Title: BJP leader writes he is the father of pakistan, suspended, know who is Anil Saumitra?



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.