गांधी को बताया पाकिस्तानी राष्ट्रपिता तो बीजेपी ने किया सस्पेंड, जानें कौन हैं अनिल सौमित्र?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2019 15:23 IST2019-05-17T15:23:48+5:302019-05-17T15:23:48+5:30
अनिल सौमित्र मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता हैं। वो 'चरैवेती' पत्रिका के संपादक भी रह चुके हैं।

अनिल सौमित्र (फोटो-एएनआई)
महात्मा गांधी और गोडसे को लेकर विवादित बयानों का दौर जारी है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अनिल सौमित्र ने गांधी को पाकिस्तानी राष्ट्रपिता बताया। बीजेपी ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इससे पहले साध्वी प्रज्ञा और अनंत हेगड़े भी विवादित बयान देकर माफी मांग चुके हैं।
कौन हैं अनिल सौमित्र?
अनिल सौमित्र मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता हैं। वो चरैवेती पत्रिका के संपादक भी रह चुके हैं। अपने फेसबुक प्रोफाइल में उन्होंने अपना परिचय कुछ इस प्रकार दिया है, 'समाज और देश के लिए संचार, सम्प्रेषण और संवाद। समाज ,संगठन, देश और विचारधारा के लिये प्रतिबद्ध।' उनकी फेसबुक प्रोफाइल में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें हैं।
अनिल सौमित्र ने शुक्रवार सुबह अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा, 'राष्ट्रपिता थे, लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के. भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए, कुछ लायक तो कुछ नालायक।' इस पोस्ट पर विवाद मच गया था।
Madhya Pradesh: BJP leader Anil Saumitra suspended from primary membership of the party over his social media post calling Mahatma Gandhi father of Pakistan. The party asks him to reply in 7 days. pic.twitter.com/w0MazFWfCZ
— ANI (@ANI) May 17, 2019
शाह ने दिखाई सख्ती
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को ट्वीट करके गोडसे पर विवादित बयान देने वालों पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने कहा बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा, अनंत हेगड़े और नलिन कटील के बयानों को अनुशासनात्मक समिति के पास भेजेंगे।