भाजपा नेता सुशील मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, बीजेपी नेता ने पुलिस को दी सूचना
By एस पी सिन्हा | Updated: September 20, 2022 20:25 IST2022-09-20T20:18:45+5:302022-09-20T20:25:25+5:30
सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना की भी जानकारी दी है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता चंपा सोम (सोमा) ने पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से धमकी भरी चिट्ठी भेजी है।

भाजपा नेता सुशील मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, बीजेपी नेता ने पुलिस को दी सूचना
पटना:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद सुशील मोदी की ओर से इसकी पटना के एसएसपी को सूचना दी गई है। धमकी भरा पत्र पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से आया है। जिसमें हत्या करने की धमकी दी गई है।
सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना की भी जानकारी दी है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता चंपा सोम (सोमा) ने पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से धमकी भरी चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी स्पीड पोस्ट से भेजी गयी है। चिट्ठी अंग्रेजी में लिखी गयी है। चंपा सोम ने धमकी भरे लहजे में पत्र लिखते हुए कहा है कि ‘मैं आपको सूचना दे रहा हूं कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूं। ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बन सकती है। तुम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पालतू कुत्ते हो। ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद। मैं आपकी हत्या कर दूंगा।
मेरी हत्या करने का धमकी भरा पत्र प्राप्त I pic.twitter.com/Jlawcg8B7z
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 20, 2022
धमकी भरे पत्र मिलने के बाद सुशील मोदी ने इसकी सूचना पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को दी है। एसएसपी से इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है। चंपा सोम (सोमा) पोस्ट+ग्राम- रायन, जिला- पूर्वी वर्धमान पश्चिम बंगाल 713104, साथ ही इस पत्र में चंपा सोम (सोमा) ने अपना मोबाइल नंबर 7501620019 भी डाल रखा है। यह पत्र सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास के पते पर प्राप्त हुआ है।
वहीं, इस धमकी भरे पत्र मिलने के बाद सुशील मोदी ने पत्र सहित, लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को भेज दिया है। बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार सुशील मोदी महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं। जदयू और राजद पर लगातार हमला बोल रहे हैं।