भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर चोरी, सोना-चांदी और 10 लाख रूपये गायब

By भाषा | Updated: February 16, 2021 16:36 IST2021-02-16T16:36:16+5:302021-02-16T16:36:16+5:30

BJP leader Sonali Phogat's house stolen, gold, silver and Rs 10 lakh missing | भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर चोरी, सोना-चांदी और 10 लाख रूपये गायब

भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर चोरी, सोना-चांदी और 10 लाख रूपये गायब

हिसार, 16 फरवरी हरियाणा के हिसार में भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर से आभूषण, लाइसेंसी रिवॉल्वर, 10 लाख रूपये और अन्य बेशकीमती चीजों की चोरी हो गयी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फोगाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी की कि जब वह चंडीगढ़ में थीं तब उनके घर में यह चोरी हुई।

पुलिस के अनुसार वैसे तो घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन चोर डिजिटल वीडियो रिकार्डर ले गये जिसमें फुटेज था।

एचटीएम थाना प्रभारी सुखजीत ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार फोगाट ने शिकायत में कहा है कि वह नौ फरवरी को अपने घर में ताला लगाकर चंडीगढ़ चली गयी थीं और जब 15 को लौटीं तब ताले टूटे हुए थे।

पुलिस के अनुसार सोने और चांदी का सामान, चांदी का एक घड़ा , 10 लाख नकद, आभूषण, .22 बोर की लाईसेंसशुदा पिस्तौल और आठ कारतूस घर से गायब थे।

फोगाट ने 2019 में आदमपुर से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हरियाणा के दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नेाई से हार गयी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader Sonali Phogat's house stolen, gold, silver and Rs 10 lakh missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे