The Kerala Story: लखनऊ में बीजेपी नेता ने 100 लड़कियों को दिखाई 'द केरल स्टोरी', कहा- 'लव जिहाद' से बच्चियों को बचाने के लिए दिखाएं ये फिल्म

By रुस्तम राणा | Updated: May 6, 2023 21:59 IST2023-05-06T20:36:44+5:302023-05-06T21:59:53+5:30

शो के बाद बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा ने एक ट्वीट (हिंदी में) किया, "लव जिहाद से लड़कियों को बचाने के लिए 'द केरल स्टोरी' दिखाओ... सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।"

BJP leader shows ‘The Kerala Story’ to 100 Hindu girls in Lucknow | The Kerala Story: लखनऊ में बीजेपी नेता ने 100 लड़कियों को दिखाई 'द केरल स्टोरी', कहा- 'लव जिहाद' से बच्चियों को बचाने के लिए दिखाएं ये फिल्म

The Kerala Story: लखनऊ में बीजेपी नेता ने 100 लड़कियों को दिखाई 'द केरल स्टोरी', कहा- 'लव जिहाद' से बच्चियों को बचाने के लिए दिखाएं ये फिल्म

Highlightsफिल्म देखने आईं सभी लड़कियां नवयुग कन्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की थींफिल्म की टिकट यूपी बीजेपी के सचिव अभिजात मिश्रा द्वारा प्रायोजित की गई थीयह बॉलीवुड फिल्म बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने 100 लड़कियों को सिनेमाघर ले जाकर 'द केरल स्टोरी' दिखाई। सभी लड़कियां नवयुग कन्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की थीं। फिल्म की टिकट यूपी बीजेपी के सचिव अभिजात मिश्रा द्वारा प्रायोजित की गई थी। यह बॉलीवुड फिल्म बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शो के बाद बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा ने एक ट्वीट (हिंदी में) किया, "लव जिहाद से लड़कियों को बचाने के लिए 'द केरल स्टोरी' दिखाओ... सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।"

मिश्रा ने कहा, "मुस्लिम लड़कों के जाल में फंसने से उन्हें (युवा महिलाओं को) बचाना बहुत जरूरी है।" उन्होंने यह भी दावा किया कि केरल में अपने तीन महीने के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने देखा कि कैसे मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिंदू महिलाओं को लुभाया जा रहा था। छात्राओं को फिल्म दिखाने के उनके कदम के बारे में पूछे जाने पर, मिश्रा ने कहा, “सबसे पहले, लव जिहाद लव का अपमान है। दूसरे, वे हमारे बच्चों को देशद्रोही बना रहे हैं। हर कोई अपने धर्म का पालन करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन दूसरों को शारीरिक शोषण के अधीन करना और उन्हें गलत रास्ते पर धकेलना अस्वीकार्य है।” 

वहीं नवयुग कन्या पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल मंजुला उपाध्याय ने कहा, "लड़कियों को फिल्म दिखाने से पहले उनकी सहमति ली गई थी।" उन्होंने कहा कि लड़कियों के साथ कुछ शिक्षक भी थे। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित, फिल्म अदा शर्मा द्वारा अभिनीत है। शुक्रवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए फिल्म का जिक्र किया था।
 

Web Title: BJP leader shows ‘The Kerala Story’ to 100 Hindu girls in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे