भाजपा नेता ने कहा, "मोदी सरकार जाति-धर्म के आधार पर लोगों से भेदभाव नहीं करती, अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा लाभ मोदी काल में हुआ"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 2, 2023 12:19 IST2023-07-02T12:14:56+5:302023-07-02T12:19:43+5:30

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव सूफी एमके चिश्ती ने दावा किया है कि बीते नौ साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं से सबसे ज्यादा फायदा मुस्लिमों सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को हुआ है।

BJP leader said, "Modi government does not discriminate people on the basis of caste-religion, minorities benefited the most during Modi's rule" | भाजपा नेता ने कहा, "मोदी सरकार जाति-धर्म के आधार पर लोगों से भेदभाव नहीं करती, अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा लाभ मोदी काल में हुआ"

भाजपा नेता ने कहा, "मोदी सरकार जाति-धर्म के आधार पर लोगों से भेदभाव नहीं करती, अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा लाभ मोदी काल में हुआ"

Highlightsभाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव सूफी एमके चिश्ती ने की मोदी सरकार की तारीफ मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा फायदा अल्पसंख्यकों को हुआ है कांग्रेस ने 50 साल के शासनकाल में लोगों को सिर्फ आश्वासन दिया, भलाई के लिए कोई काम नहीं किया

ठाणे: भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव सूफी एमके चिश्ती ने दावा किया है कि मौजूदा नरेन्द्र मोदी सरकार के बीते नौ साल के कार्यकाल में चलाई गई सभी कल्याणकारी योजनाओं से सबसे ज्यादा फायदा मुस्लिमों सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को हुआ है।

सूफी एमके चिश्ती ने यह बात महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार को कही। उन्होंने बीते 9 सालों में मोदी सरकार की ओर से किए गए कामों के संबंध में आयोजित की गई रैली कहा कि मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर अल्पसंख्यकों के साथ न केवल न्याय किया बल्कि उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर तरह से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया।

अपने संबोधन में सूफी चिश्ती ने जहां एक तरफ भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार की खुलकर तारीफ की वहीं साथ में विपक्षी दल कांग्रेस की जमकर आलोचना भी की। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपने 50 साल के शासनकाल में लोगों को सिर्फ आश्वासन दिए लेकिन ज़मीन पर उनकी भलाई के लिए कोई भी काम नहीं किया।

चिश्ती ने कहा कि मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं से मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोग लाभांवित हुए हैं जिनमें आवास उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराना और किसानों के कल्याण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “ साल 2014 तक देश में सिर्फ 4.5 फीसदी ही मुस्लिम सरकारी कर्मचारी थे लेकिन पिछले नौ साल में नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण यह आंकड़ा बढ़कर 10.5 फीसदी हो गया है।” इसके साथ ही चिश्ती ने यह भी कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार जाति और धर्म के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव नहीं करती।

उन्होंने कहा कि केवल नरेंद्र मोदी ही देश के एकमात्र प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें मुस्लिम देशों ने सबसे ज्यादा सम्मान दिया हैं। चिश्ती ने कहा, “नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र है, सबका साथ-सबका विकास।”

Web Title: BJP leader said, "Modi government does not discriminate people on the basis of caste-religion, minorities benefited the most during Modi's rule"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे