ट्विटर पर RJ के ट्वीट से बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का भन्नाया माथा, कहा- आपकी पाकिस्तानी सोच से ठोक कर लड़ेंगे, मिला ये जवाब

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 22, 2020 14:36 IST2020-02-22T14:33:26+5:302020-02-22T14:36:31+5:30

असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान अमूल्‍या नाम की युवती ने मंच पर चढ़कर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। युवती की नारेबाजी के बाद रैली में हंगामा मच गया, उसे तुरंत वहां से हटाया गया।

bjp leader kapil mishra and rj sayema clash on twitter over pakistan zindabad slogan | ट्विटर पर RJ के ट्वीट से बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का भन्नाया माथा, कहा- आपकी पाकिस्तानी सोच से ठोक कर लड़ेंगे, मिला ये जवाब

कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने को लेकर मचे बवाल के बीच एक महिला आरजे ने सवाल उठाया कि अगर वह 'अमेरिका जिंदाबाद' कहती है तो तो क्या देशद्रोह हो जाएगा? इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा भड़क गए और ट्विटर पर वार दोनों ओर से तीखे वार शुरू हो गए। 

कपिल मिश्रा ने आरजे सायमा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान केवल एक मुल्क नहीं, धर्म और जनसंख्या के आधार पर भारत के टुकड़े करके अपना अलग हिस्सा लेना है, आतंकवाद का पोषक, हजारों हिंदुस्तानियों की मौत का जिम्मेदार, कितने बम ब्लास्ट, कितनी हत्याओं का जिम्मेदार, लेकिन इनके जैसे बेशर्म लोग पाकिस्तान की जिंदाबाद को भी सही बता रहे हैं।'

कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर आरजे सायमा ने ट्वीट कर कहा, 'आपकी तो हर साँस में पाकिस्तान बसता है। उसके बिना आपका काम नहीं चलता। आप तो दिल्ली में भी आठ फरवरी को इंडिया-पाकिस्तान करा रहे थे, वो न होता तो आप न होते, कभी भारत से इतना प्यार किया होता तो कुछ भला होता।'

आरजे सायमा के इस ट्वीट पर कपिल मिश्रा भड़क गए और उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आप पाकिस्तान जिंदाबाद के समर्थन में बेशर्म बन चुकी हैं, खुलकर मजहबी कट्टरपन के साथ खड़ी हैं, ये जो पाकिस्तानी सोच हैं, इसी की बात मैं कर रहा था। हां हम हारे है चुनाव, लेकिन आपकी पाकिस्तानी सोच से लड़ना बंद कर देंगे, बोलना बंद कर देंगे, ये गलतफहमी मत पालना, ठोक के लड़ेंगे।'

इसके बाद आरजे सायमा ने कहा, 'सोच भी गंदी, जबान भी गंदी, नियत भी गंदी, कर्म भी गंदे,  11 फरवरी को दिल्ली में पाकिस्तान ही हारा था, आगे भी हारेगा जय हिंद।'

उनका इतना ही कहते ही कपिल मिश्रा का पारा और चढ़ गया। उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए कहा, ''पुरानी जीन्स' के ऊपर एक 'कट्टर मजहबी बुरका' ही तुम्हारा सच है, काश ये गंदगी तुम्हे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे में दिखती सायमा, या 'आज़ाद कश्मीर' के धोखे में गंदगी नजर आती, राम मंदिर, CAA, 370 ने आप जैसों के मजहबी नकाब उखाड़ दिए हैं, जय श्री राम।'

बता दें, असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान अमूल्‍या नाम की युवती ने मंच पर चढ़कर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। युवती की नारेबाजी के बाद रैली में हंगामा मच गया, उसे तुरंत वहां से हटाया गया। पुलिस ने महिला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है। अमूल्या की इस हरकत पर ओवैसी ने कहा था कि वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों का समर्थन नहीं करते।

Web Title: bjp leader kapil mishra and rj sayema clash on twitter over pakistan zindabad slogan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे