जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: November 27, 2021 19:19 IST2021-11-27T19:19:17+5:302021-11-27T19:19:17+5:30

BJP leader in J&K resigns alleging neglect | जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया

जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया

जम्मू, 27 नवंबर भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रचार सचिव अरुण के. छिब्बर ने उपेक्षा और अपमान का आरोप लगाते हुए शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की।

छिब्बर (65) ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह ‘‘पार्टी के साथ 40 साल से भी ज्यादा वक्त से जुड़े रहे हैं, पूरे समर्पण और निष्ठा से काम किया है।’’

छिब्बर ने कहा, ‘‘अप्रैल 1980 में भाजपा की स्थापना के समय से ही मैं इससे जुड़ा हुआ था और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैंने कभी अपने परिवार की परवाह नहीं की और देश की सेवा करने के पार्टी के एकमात्र लक्ष्य से प्रभावित रहा।’’

स्नातकोत्तर छिब्बर ने कहा कि उन्होंने ‘‘सरकारी नौकरी से ज्यादा तवज्जो भाजपा को दी’’ और पार्टी नेतृत्व के हिसाब से हर स्तर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाईं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘पिछले कुछ साल तक, जब तक हम (जम्मू-कश्मीर में) सत्ता में नहीं थे, हम शक्तिशाली हुआ करते थे और अपने स्तर पर जनता की समस्याएं सुलझाया करते थे। लेकिन, सत्ता में आने के बाद से हम जनता के साथ अपना संपर्क खोने लगे।’’

छिब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नये लोगों के शामिल होने से बढ़ रही है, लेकिन पार्टी के लिए खून-पसीना बहाने वाले पुराने लोगों की ‘उपेक्षा की जा रही है, उन्हें अपमानित किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader in J&K resigns alleging neglect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे