गुजरात चुनाव 2023: लगातार दूसरी बार सीएम बने भूपेन्द्र पटेल, पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई बड़े नेता शपथग्रहण समारोह में हुए शामिल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 12, 2022 15:27 IST2022-12-12T14:44:49+5:302022-12-12T15:27:18+5:30
इससे पहले शनिवार को भूपेंद्र पटेल को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। ऐसे में पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है।

फोटो सोर्स: ANI
गुजरात चुनाव 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार यानी आज गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है।
भाजपा नेता भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के सीएम
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती हैं। ऐसे में यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है।
BJP';s Bhupendra Patel takes oath as the Chief Minister of Gujarat for the second consecutive time. pic.twitter.com/TcWIq5HcYc
— ANI (@ANI) December 12, 2022
राज्य में भाजपा के बाद कांग्रेस को ज्यादा सीट मिली है
आपको बता दें कि कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट पर जीत मिली है। 60 साल के पटेल ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके।
भाजपा के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने का दावा हुआ था पेश
भूपेंद्र पटेल को शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। ऐसे में पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है। गौरतलब है कि पटेल को पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान मिली थी।