गुजरात चुनाव 2023: लगातार दूसरी बार सीएम बने भूपेन्द्र पटेल, पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई बड़े नेता शपथग्रहण समारोह में हुए शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 12, 2022 15:27 IST2022-12-12T14:44:49+5:302022-12-12T15:27:18+5:30

इससे पहले शनिवार को भूपेंद्र पटेल को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। ऐसे में पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है।

bjp leader Bhupendra Patel became gujarat CM 2nd consecutive time many big leaders including PM Modi-Amit Shah also present | गुजरात चुनाव 2023: लगातार दूसरी बार सीएम बने भूपेन्द्र पटेल, पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई बड़े नेता शपथग्रहण समारोह में हुए शामिल

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsभाजपा नेता भूपेन्द्र पटेल एक बार फिर से गुजरात के सीएम बने है। भूपेन्द्र पटेल के सीएम शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई और बड़े नेता भी मौजूद थे। आपको बता दें कि हाल ही में हुए गुजरात चुनाव में कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट सीट मिली है।

गुजरात चुनाव 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार यानी आज गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है। 

भाजपा नेता भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के सीएम

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती हैं। ऐसे में यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है। 

राज्य में भाजपा के बाद कांग्रेस को ज्यादा सीट मिली है

आपको बता दें कि कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट पर जीत मिली है। 60 साल के पटेल ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके। 

भाजपा के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने का दावा हुआ था पेश

भूपेंद्र पटेल को शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। ऐसे में पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है। गौरतलब है कि पटेल को पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान मिली थी। 
 

Web Title: bjp leader Bhupendra Patel became gujarat CM 2nd consecutive time many big leaders including PM Modi-Amit Shah also present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे