भाजपा नेता अरविंद शर्मा नोएडा एवं बुलंदशहर की यात्रा करेंगे

By भाषा | Updated: September 8, 2021 16:13 IST2021-09-08T16:13:19+5:302021-09-08T16:13:19+5:30

BJP leader Arvind Sharma will visit Noida and Bulandshahr | भाजपा नेता अरविंद शर्मा नोएडा एवं बुलंदशहर की यात्रा करेंगे

भाजपा नेता अरविंद शर्मा नोएडा एवं बुलंदशहर की यात्रा करेंगे

(किशोर द्विवेदी)

नोएडा, आठ सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा शुक्रवार से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर में जनसभाएं कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता से संपर्क साधेंगे।

पूर्व आईएएस अधिकारी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी रहे शर्मा ने कहा कि वह अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रियता के साथ काम करेंगे।

बुलंदशहर जिले की उनकी यात्रा शुक्रवार को शुरू होगी। वह गौतम बुद्ध नगर जिले में 12 सितंबर को नोएडा और 13 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के निवासियों के साथ बैठक करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह स्थानीय व्यापार एवं उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों के साथ भी संवाद करेंगे।

मोदी के साथ दो दशक से अधिक समय तक काम करने के बाद 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी शर्मा ने ‘एसएमएमई’ सचिव के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली थी और वह जनवरी में भाजपा से जुड़ गये थे। उसके शीघ्र बाद उन्हें उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में विधान परिषद का सदस्य बनाया गया और वह राज्य के पूर्वी हिस्से में मउ एवं आजमगढ़ जिलों के विकास के लिए काम करने लगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जनसंपर्क अभियान के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ नोएडा मेरा दूसरा घर है । मैं गौतम बुद्ध नगर जिले में दादरी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा, यह हमारी अर्थव्यवस्था के तीन हिस्सों -- अच्छी कृषि, अच्छे औद्योगिक आधार एवं शानदार पेशेवर गतिविधियों का ‘जंक्शन’ है।’’ उन्होंने इसे विकास की ‘त्रिवेणी’ करार देते हुए कहा, ‘‘ इसलिए, मैं आता रहता हूं। और मैंने यह भी निश्चय किया एवं सार्वजनिक रूप से कहा है कि मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करूंगा। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरा तीसरा बड़ा कार्यक्रम है। ’’

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की उनकी पिछली यात्रा कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान खासकर दवाइयों एवं चिकित्सा उपकरणों के वितरण के लिए हुई थी और उससे पहले उन्होंने गाजियाबाद में एक बड़ी रैली एवं सार्वजनिक कार्यक्रम किये थे।

शर्मा ने कहा, ‘‘ इसी तरह, मैं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों एवं जिलों का दौरा कर रहा हूं। 10 से 13 सितंबर तक मैं बुलंदशहर, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा समेत इस क्षेत्र में रहूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader Arvind Sharma will visit Noida and Bulandshahr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे