भाजपा नेता अचल शर्मा ने दिल्ली के शौचालय पर लगाया 'औरंगजेब मूत्रालय' का पोस्टर, कहा 400-500 साल तक ज्ञानवापी मस्जिद में भगवान शिव को छिपाने का है बदला

By आजाद खान | Published: May 21, 2022 07:26 AM2022-05-21T07:26:07+5:302022-05-21T07:57:45+5:30

इस पर बोलते हुए भाजपा नेता अचल शर्मा ने कहा, “मैं सरकार से जामा मस्जिद की तलाशी लेने की अपील करता हूं। वहां भी, हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलेंगी। ”

BJP leader Achal Sharma put poster of Aurangzeb Urinal Delhi toilet said revenge hide Lord Shiva Gyanvapi Masjid case 400-500 years | भाजपा नेता अचल शर्मा ने दिल्ली के शौचालय पर लगाया 'औरंगजेब मूत्रालय' का पोस्टर, कहा 400-500 साल तक ज्ञानवापी मस्जिद में भगवान शिव को छिपाने का है बदला

भाजपा नेता अचल शर्मा ने दिल्ली के शौचालय पर लगाया 'औरंगजेब मूत्रालय' का पोस्टर, कहा 400-500 साल तक ज्ञानवापी मस्जिद में भगवान शिव को छिपाने का है बदला

Highlightsभाजपा नेता अचल शर्मा ने एक शौचालय में 'औरंगजेब मूत्रालय' का पोस्टर लगाया है।यह पोस्टर नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में लगाई गई है।मुगलों द्वारा मंदिरों पर किए गए अपमान के बदले में यह पोस्टर लगाया गया है।

नई दिल्ली: नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के एक शौचालय पर भाजपा नेता अचल शर्मा ने 'औरंगजेब मूत्रालय' का पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के साथ उन्होंने आम लोगों से एक अपील भी की है कि देश में जहां-जहां मूत्रालय है, उन सभी का नाम बदलकर 'औरंगजेब मूत्रालय' रख दिया जाय। उनका कहना है कि मुगलों द्वारा मंदिरों पर किए गए अपमान का यह बदला है। इस वीडियो को अचल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडेल से शेयर किया है। नेता का यह वीडियो तब सामने आया है जब ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है और कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद की वीडियो सर्वेक्षण भी हुई है। इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट विशेष सहायक आयुक्त द्वारा अदालत में जमा की गई है। 

नेता ने क्या कहा

नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में पोस्टर गलाने के बाद शर्मा ने कहा, "मैं हिंदू समुदाय से सभी शौचालयों का नाम औरंगजेब मुत्रालय या शौचालय करने का अनुरोध करता हूं। मुसलमानों ने जो कुछ भी किया है वह सही नहीं है। उन्होंने 400 से 500 साल तक ज्ञानवापी मस्जिद में भगवान शिव को छिपाया है।" शर्मा ने यह भी कहा कि यह अन्याय का जवाब दिया गया है। वह आगे बोले, “मैं सरकार से जामा मस्जिद की तलाशी लेने की अपील करता हूं। वहां भी, हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलेंगी।”


भाजपा चाहती है 40 गांवों का नाम बदलना

कुछ हफ्ते पहले भापजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यह कहा था कि भाजपा दिल्ली चाहती है कि दिल्ली के करीब 40 गांवों के नाम बदले जाए क्योंकि यह नाम ‘गुलामी का प्रतीक’ हैं। अभी तक नाम नहीं बदलने पर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने दिल्ली के सीएम को किसी एक समुदाय को खुश करने का भी आरोप लगाया है।

Web Title: BJP leader Achal Sharma put poster of Aurangzeb Urinal Delhi toilet said revenge hide Lord Shiva Gyanvapi Masjid case 400-500 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे