भाजपा नेता ने महाराष्ट्र सरकार पर टीकों के लिए 'समय पर ऑर्डर नहीं देने' का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: April 29, 2021 00:20 IST2021-04-29T00:20:45+5:302021-04-29T00:20:45+5:30

BJP leader accuses Maharashtra government of 'not ordering on time' for vaccines | भाजपा नेता ने महाराष्ट्र सरकार पर टीकों के लिए 'समय पर ऑर्डर नहीं देने' का आरोप लगाया

भाजपा नेता ने महाराष्ट्र सरकार पर टीकों के लिए 'समय पर ऑर्डर नहीं देने' का आरोप लगाया

मुंबई, 28 अप्रैल महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण नहीं शुरू करने की बात कहे जाने के बाद बुधवार को भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने राज्य सरकार पर 'समय पर ऑर्डर नहीं देने ' का आरोप लगाया।

शिव सेना के नेतृत्व वाली सरकार ने इससे पहले 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की थी।

विधान परिषद में नेता विपक्ष दरेकर ने यहां पत्रकारों से कहा ' कोविड-19 टीकों के लिए आर्डर देने का अधिकार राज्य सरकार का है। केंद्र से उलझने के बजाय राज्य सरकार को टीका निर्माताओं को समय से आर्डर देना चाहिए था।'

साथ ही उन्होंने कहाकि यह समय 'राजनीति में उलझने का नहीं है' और राज्य सरकार को जल्द से जल्द टीकों की खुराक खरीदने का प्रयास करना चाहिए।

वहीं, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के 5.71 करोड़ लोगों को मुफ्त टीका लगाए जाने के फैसले का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा '' मैं यह निर्णय लेने के लिए सरकार को बधाई देता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader accuses Maharashtra government of 'not ordering on time' for vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे