भाजपा ने रिकॉर्ड संख्या में टीके लगाने की 'अविश्वसनीय' उपलब्धि की सराहना की

By भाषा | Updated: June 22, 2021 00:20 IST2021-06-22T00:20:11+5:302021-06-22T00:20:11+5:30

BJP lauds 'incredible' achievement of vaccines in record number | भाजपा ने रिकॉर्ड संख्या में टीके लगाने की 'अविश्वसनीय' उपलब्धि की सराहना की

भाजपा ने रिकॉर्ड संख्या में टीके लगाने की 'अविश्वसनीय' उपलब्धि की सराहना की

नयी दिल्ली, 21 जून भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को रिकॉर्ड संख्या में कोविड-19 के टीके लगाए जाने की सराहना की। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि यह “अविश्वसनीय” काम था।

गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा, "अद्भुत! भारत के टीकाकरण अभियान में एक और उपलब्धि। आज कोविड रोधी टीके की 80 लाख खुराक दी गई। रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धि। प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्त्व को बधाई।"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह खुशी की बात है और देश को बधाई दी।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट किया, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में हमारे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं द्वारा आज 81,00,000 से अधिक टीकाकरण के साथ किया गया एक अविश्वसनीय काम। हमारे विशाल टीकाकरण अभियान की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है, आइए इसके खिलाफ लड़ाई को मजबूत करें और कोविड-19 का टीका लगवाएं।"

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को देश भर में टीके की 80 लाख से अधिक खुराक दी गई, जो एक दिन में सबसे अधिक है। कोविड​​​​-19 टीकाकरण के लिए संशोधित दिशानिर्देश आज से लागू हुए हैं। भारत में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 28.33 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP lauds 'incredible' achievement of vaccines in record number

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे