भाजपा किसान मोर्चा सरकार से किसानों को मुआवजा दिलवाने के लिये राज्यपाल को ज्ञापन देगा

By भाषा | Updated: June 6, 2021 19:16 IST2021-06-06T19:16:52+5:302021-06-06T19:16:52+5:30

BJP Kisan Morcha will submit a memorandum to the Governor to get compensation from the government | भाजपा किसान मोर्चा सरकार से किसानों को मुआवजा दिलवाने के लिये राज्यपाल को ज्ञापन देगा

भाजपा किसान मोर्चा सरकार से किसानों को मुआवजा दिलवाने के लिये राज्यपाल को ज्ञापन देगा

जयपुर छह जून राजस्थान भाजपा किसान मोर्चा की ओर से कोरोना काल के दौरान किसानों को हुये फल व सब्जियों के नुकसान एवं किसानों की बिजली बिल माफी करने की मांग को लेकर सोमवार को राज्यपाल को ज्ञापन दिया जायेगा।

पार्टी के किसान मोर्चा ने इसकी जानकारी दी

किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओ.पी. यादव ने बताया कि मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारी सोमवार को राज्यपाल को ज्ञापन देकर सरकार से किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग करेंगे।

एक बयान में यादव ने बताया कि मंगलवार को प्रत्येक उपखण्ड पर किसान मोर्चा के मण्डलों के पदाधिकारी/कार्यकर्ता उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर राज्य सरकार से कृषि के बिजली बिल माफ करने एवं किसानों के फल तथा सब्जियों के हुये नुकसान की भरपाई हेतु सरकार से किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP Kisan Morcha will submit a memorandum to the Governor to get compensation from the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे