'दिल्ली वालों ने बंद को किया फ्लॉप', बीजेपी नेता ने CM अरविंद केजरीवाल पर लगाए ये आरोप, कहा-हाउस अरेस्ट का झूठ...
By स्वाति सिंह | Updated: December 8, 2020 14:15 IST2020-12-08T14:11:08+5:302020-12-08T14:15:42+5:30
किसान आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह किसानों के मुद्दे की आड़ में शाहीन बाग–2 करना चाहते हैं। यह प्रोफेशनल धरनेबाज हर तीन-चार महीने में हम दिल्ली वालों को बंधक बनाने आ जाते हैं। इन्हें अब स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कपिल मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली में फल और सब्जी मंडियां खुली हुई हैं
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि दिल्ली में भारत बंद 'फ्लॉप' हो चुका है। बीजेपी नेता ने लिखा, 'मैं चुनौती देता हूँ अरविंद केजरीवाल जी को हाउस अरेस्ट का झूठ बोलना बंद करें बाहर निकलकर दिल्ली का एक भी मार्किट या बाजार या इंडस्ट्रियल एरिया दिखाएं जो बंद हो पूरी दिल्ली में कहीं भी एक भी जगह बंद का असर दिखाएं ? दिल्ली वालों ने बंद को फ्लॉप कर दिया हैं'
उन्होंने कहा है कि दिल्ली में फल और सब्जी मंडियां खुली हुई हैं और ओखला तथा आजादपुर मंडी में व्यापार हो रहा है। कपिल मिश्रा ने अन्य ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया है कि दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में सामान्य कामकाज हो रहा है। इससे पहले कपिल मिश्रा ने कहा था कि मंडियों में फल और सब्जी का कारोबार करने वाले कारोबारियों के उनके पास फोन आ रहे हैं और वे अपनी दुकाने खोलना चाहते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार के नियुक्त किए गए चेयरमैन जबरदस्ती सब्जी मंडी को बंद करने के निर्देश दे रहे हैं।
मैं चुनौती देता हूँ @ArvindKejriwal जी को
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 8, 2020
हाउस अरेस्ट का झूठ बोलना बंद करें
बाहर निकलकर दिल्ली का एक भी मार्किट या बाजार या इंडस्ट्रियल एरिया दिखाएं जो बंद हो
पूरी दिल्ली में कहीं भी एक भी जगह बंद का असर दिखाएं ?
दिल्ली वालों ने बंद को फ्लॉप कर दिया हैं
किसानो के भारत बंद को विपक्षी पार्टियों का मिला समर्थन
बता दें कि नए किसान कानूनों का विरोध कर रहे कुछ किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आहवान किया है और जिन राज्यों में गैर भाजपा सरकारे हैं वहां पर भी कई सरकारों ने बंद का समर्थन किया है। कई राजनीतिक दलों ने भी बंद का समर्थन किया है लेकिन जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं वहां पर फिलहाल हालात सामान्य लग रहे हैं और बंद का असर नहीं दिख रहा है।
This claim of CM Delhi being put on house arrest is incorrect. He exercises his right to free movement within the law of the land. A picture of the house entrance says it all.@DelhiPolice@LtGovDelhipic.twitter.com/NCWBB9phDS
— DCP North Delhi (@DcpNorthDelhi) December 8, 2020
AAP ने CM केजरीवाल के नजरबंद होने का किया दावा
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सिंघू बॉर्डर पर केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। हालांकि पुलिस ने पार्टी के दावों को खारिज किया है। केजरीवाल ने सिंघू बॉडर्र पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से सोमवार को मुलाकात की थी। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ गृह मंत्रालय के निर्देश पर, दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को सिंघू बॉर्डर पर किसानों से मिलने के बाद से ही नजरबंद कर दिया है। किसी को भी उनके आवास जाने या वहां से किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं है। हमारे विधायकों की पिटाई की गई। वहां कई अवरोधक लगाए गए हैं और घरेलू सहायिका को भी घर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।’’ भारद्वाज ने कहा, ‘‘ हम सब मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की मुख्यमंत्री को छोड़ा जाए।’’
दिल्ली पुलिस ने AAP के आरोपों को किया खारिज
इन सभी दावों को खारिज करते हुए, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह सच नहीं है। मुख्यमंत्री कहीं भी आ या जा सकते हैं। हमने उनके आवास के बाहर अपने सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं। बल्कि वह कल शाम भी बाहर आए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों की आवाजाही पर भी कोई रोक नहीं है। भाजपा और आप के सदस्यों के बीच किसी भी संघर्ष को रोकने के लिए हमने एहतियाती तौर पर अपने बल को वहां तैनात किया है।’’

