लोकसभा से CAB पास होने के बाद बीजेपी ने जारी की व्हिप, सभी सांसदों को आज और कल राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए कहा

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 10, 2019 05:55 IST2019-12-10T05:55:18+5:302019-12-10T05:55:18+5:30

लोकसभा से नागरिकता (संशोधन) विधेयक पास होने के बाद बीजेपी ने देर रात व्हिप जारी की है। पार्टी ने अपने सभी सांसदों को राज्यसभा में 10 और 11 दिसंबर को मौजूद रहने के लिए कहा है। 

BJP issues whip to its Rajya Sabha MPs to be present in the House on 10th and 11th December | लोकसभा से CAB पास होने के बाद बीजेपी ने जारी की व्हिप, सभी सांसदों को आज और कल राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए कहा

File Photo

Highlightsदेश की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार आधी रात को लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक (CAB) पास करवा लिया।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने व्हिप जारी की है और पार्टी के सभी सांसदों को राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए कहा है। 

देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार आधी रात को लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक (CAB) पास करवा लिया। इस दौरान सदन में तीखी बहस हुई। लोकसभा से नागरिकता (संशोधन) विधेयक पास होने के बाद अब राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने व्हिप जारी की है और पार्टी के सभी सांसदों को राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए कहा है। 

समाचार एजेंसी के अनुसार, लोकसभा से नागरिकता (संशोधन) विधेयक पास होने के बाद बीजेपी ने देर रात व्हिप जारी की है। पार्टी ने अपने सभी सांसदों को राज्यसभा में 10 और 11 दिसंबर को मौजूद रहने के लिए कहा है। 

इससे पहले आठ दिसंबर को बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी किया था कि नौ दिसम्बर से तीन दिनों तक सदन में मौजूद रहने के लिए कहा था।


वही, देर रात लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पास होने के बाद पीएम मोदी ने प्रसन्न्ता जतायी और कहा कि प्रस्तावित कानून भारत की समावेश करने, मानवीय मूल्यों में भरोसे की सदियों पुरानी प्रकृति के अनुरूप है। लोकसभा ने विधेयक को सात घंटे से अधिक समय की चर्चा के बाद आधी रात के कुछ समय बाद पारित कर दिया। इसके पक्ष में 311 मत और विरोध में 80 मत पड़े।

विधेयक में हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के प्रवासियों को भारतीय नागरिकता के लिये आवेदन करने से नहीं वंचित करने की बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि यदि कोई ऐसा व्यक्ति नागरिकता प्रदान करने की सभी शर्तो को पूरा करता है तब अधिनियम के अधीन निर्धारित किये जाने वाला सक्षम प्राधिकारी, अधिनियम की धारा 5 या धारा 6 के अधीन ऐसे व्यक्तियों के आवेदन पर विचार करते समय उनके विरूद्ध अवैध प्रवासी के रूप में उनकी परिस्थिति या उनकी नागरिकता संबंधी विषय पर विचार नहीं करेगा।

भारतीय मूल के बहुत से व्यक्ति जिनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान के उक्त अल्पसंख्यक समुदायों के व्यक्ति भी शामिल हैं, वे नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 5 के अधीन नागरिकता के लिए आवेदन करते हैं। किंतु यदि वे अपने भारतीय मूल का सबूत देने में असमर्थ है, तो उन्हें उक्त अधिनियम की धारा 6 के तहत ‘‘देशीयकरण’’ द्वारा नागरिकता के लिये आवेदन करने को कहा जाता है। यह उनको बहुत से अवसरों एवं लाभों से वंचित करता है।

Web Title: BJP issues whip to its Rajya Sabha MPs to be present in the House on 10th and 11th December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे