ट्रांसवुमन अदिति अचुत को केरल भाजपा ने बनाया जिला समिति का सदस्य

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 11, 2022 22:29 IST2022-02-11T22:22:17+5:302022-02-11T22:29:26+5:30

ट्रांसवुमन अदिति अचुत ने कहा कि पार्टी के माध्यम से मेरा प्रयास होगा कि मैं अपने समुदाय की मदद करूं और उन्हें तरक्की की दिशा में आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करूं।

BJP inducts transwoman Aditi Achut in Kerala district committee | ट्रांसवुमन अदिति अचुत को केरल भाजपा ने बनाया जिला समिति का सदस्य

ट्रांसवुमन अदिति अचुत को केरल भाजपा ने बनाया जिला समिति का सदस्य

Highlightsअचुत ने एर्नाकुलम लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की हैबीजेपी में शामिल होने से पहले अदिति अचुत सीपीआई (एम) की स्टूडेंट विंग की क्षेत्रीय अध्यक्ष रही हैंकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अदिति अचुत को भाजपा की सदस्यता दिलाई थी

एर्नाकुलम:केरल भाजपा ने एक साहसिक कदम उठाते हुए 34 साल की ट्रांसवुमन अदिति अचुत को जिला समिति का सदस्य बनाया है। शुक्रवार को केरल बीजेपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अदिति अचुत पार्टी की जिला समिति में शामिल होने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला हैं।

अदिति अचुत के जिला सदस्य बनाये जाने के अवसर पर भाजपा के राज्य सचिव एस सुरेश, जिला अध्यक्ष एस जयकृष्णन और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव पद्मजा एस मेनन थे और इनकी मौजूदगी में एर्नाकुलम जिला समिति के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अदिति अचुत का जबरदस्त स्वागत किया।

इस मौके पर अदिति अचुत ने कहा, "राजनीतिक में मेरी इस पहचान से निश्चित तौर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान को भारी बल मिलेगा और मैं राजनीति के जरिये ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ-साथ इस पूरे समाज के कल्याण को प्राथमिकता दूंगी क्योंकि क्योंकि मैं राजनीति को मुख्य रूप से समाज की सेवा मानती हूं।"

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज के दौर में भी ट्रांसजेंडर समुदाय को जीवन के हर मोड़ पर भारी संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्हें आज भी सुरक्षित ठिकाने की तलाश में, रोजगार के साधनों की खोज में और अपनी पहचान के साथ जीने में समाजिक तौर पर कई तरह से भेदभाव का सामना करना पड़ता है। इसलिए पार्टी के माध्यम से मेरा प्रयास होगा कि मैं अपने समुदाय की मदद करूं और उन्हें तरक्की की दिशा में आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करूं।

मालूम हो कि पेरुंबवूर की रहने वाली अचुत ने एर्नाकुलम लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है और बीजेपी में शामिल होने से पहले वो सीपीआई (एम) की स्टूडेंट विंग की क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में होने वाले विकास कार्यों को देखकर बीजेपी की ओर आकर्षित होने वाली अदिति अचुत को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। तब से अदिति अचुत भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक हैं। 

Web Title: BJP inducts transwoman Aditi Achut in Kerala district committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे