"भाजपा ने शिवसेना तोड़ने के लिए ठेकेदारों से लिये थे पैसे, यह लोगों के लिए नहीं कमिशन के लिए बना था" संजय राउत ने समृद्धि महामार्ग हादसे पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 15, 2023 14:12 IST2023-10-15T14:10:08+5:302023-10-15T14:12:47+5:30

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने समृद्धि महामार्ग हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए इस सड़क दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर भाजपा को आरोपों के कटघरे में खड़ा किया है।

"BJP had taken money from contractors to break Shiv Sena, it was made for commission not for people" Sanjay Raut said on Samruddhi Mahamarg accident | "भाजपा ने शिवसेना तोड़ने के लिए ठेकेदारों से लिये थे पैसे, यह लोगों के लिए नहीं कमिशन के लिए बना था" संजय राउत ने समृद्धि महामार्ग हादसे पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsसंजय राउत ने समृद्धि महामार्ग हादसे पर भाजपा को खड़ा किया आरोपों के कटघरे में समृद्धि महामार्ग का निर्माण में भाजपा ने ठेकेदारों से पैसे लिए थे ताकि उनसे शिवसेना को तोड़ा जा सकेसमृद्धि महामार्ग लोगों के लिए नहीं बल्कि ठेकेदारों से कमीशन लेने के लिए बनाया गया था

मुंबई: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने समृद्धि महामार्ग हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए इस सड़क दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर भाजपा को आरोपों के कटघरे में खड़ा किया है।

सड़क हादसे में 12 लोग मारे जाने और लगभग 17 घायल होने पर संजय राउत ने महाराष्ट्र की सत्ता में भागीदार भाजपा पर आरोप लगाया कि समृद्धि महामार्ग का निर्माण में भाजपा ने ठेकेदारों से पैसे लिए थे ताकि वो उन पैसों से शिवसेना को तोड़ सकें।

सांसद राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "महाराष्ट्र सरकार हादसे की जवाबदेही तक नहीं ले रही है क्योंकि समृद्धि महामार्ग लोगों के लिए बनाया ही नहीं गया था। यह सड़क ठेकेदारों से कमीशन के लिए बनाया गया था। 50-50 करोड़ रुपये दिए गए हैं।"

उन्होंने कहा, "शिवसेना के विधायकों को पार्टी तोड़ने के लिए बड़े ठेकेदारों से पैसा लिया गया है। भाजपा, देवेंद्र फड़नवीस और एकनाथ शिंदे ने मिलकर समृद्धि महामार्ग का घोटाला किया है। यही कारण है कि लोग उस सड़क पर मर रहे हैं।"

इसके आगे संजय राउत ने कहा कि सड़क निर्माण मंत्री से पूछा जाना चाहिए कि वह 6 महीने तक क्या कर रहे थे। शिंदे सरकार को उनका इस्तीफा मांगना चाहिए।

मालूम हो कि देर रात करीब एक बजे समृद्धि महामार्ग पर यह हादसा तब हुआ जब औरंगाबाद-नासिक हाईवे पर वैजापुर टोल नाके के पास एक टेम्पो तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया।

पुलिस के मुताबिक टेंपो नासिक से तीर्थयात्रियों के एक समूह को लेकर औरंगाबाद के एक तीर्थस्थल ले जा रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब टेंपो में सवार सभी लोग दर्शन करने के बाद नासिक लौट रहे थे।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में टेम्पो के चालक को चोटें आयी हैं। हादसे के समय ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और उसकी टेंपो से आमने-सामने टक्कर हो गयी।

हादसे में घायल हुए सभी लोगों को औरंगाबाद और वैजापुर के अस्पतालों में ले जाया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Web Title: "BJP had taken money from contractors to break Shiv Sena, it was made for commission not for people" Sanjay Raut said on Samruddhi Mahamarg accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे