बीजेपी सांसद सनी देओल की असली उम्र पर गहराया सवाल, वकील ने मांगा आरटीआई से जवाब

By बलवंत तक्षक | Published: July 7, 2019 08:27 AM2019-07-07T08:27:47+5:302019-07-07T08:27:47+5:30

चुनाव के हलफनामे के मुताबिक वे 59 साल के हैं, वेबसाईट के मुताबिक 61 साल के हैं और विकीपीडिया पर वे 63 साल के हो चुके हैं. इसी वजह से हाई कोर्ट के वकील हेमंत उनकी सही उम्र जानना चाहते हैं. सार्वजनिक जीवन में उतरने के बाद सनी लगातार सवालों के घेरे में हैं.

BJP Gurudaspur MP sunny deol asked for his real age by a petition by RTI | बीजेपी सांसद सनी देओल की असली उम्र पर गहराया सवाल, वकील ने मांगा आरटीआई से जवाब

बीजेपी सांसद सनी देओल की असली उम्र पर गहराया सवाल, वकील ने मांगा आरटीआई से जवाब

Highlightsवेबसाईट के मुताबिक 61 साल के हैं और विकीपीडिया पर वे 63 साल के हो चुके हैं.चुनाव आयोग ने उम्र से संबंधित हेमंत की अर्जी को सही जानकारी देने के लिए गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर को भेजी है.

पंजाब में गुरदासपुर क्षेत्र के भाजपा सांसद सनी देओल की असली उम्र क्या है. असली उम्र जानने के लिए पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के वकील हेमंत कुमार ने चुनाव आयोग में आरटीआई लगाईं है. अभिनेता से नेता बने सनी की उम्र पर सवाल उठने की वजह यह है कि लोकसभा चुनाव के हलफनामे, वेबसाईट और विकीपीडिया पर उनकी उम्र अलग अलग बताई गई है.

चुनाव के हलफनामे के मुताबिक वे 59 साल के हैं, वेबसाईट के मुताबिक 61 साल के हैं और विकीपीडिया पर वे 63 साल के हो चुके हैं. इसी वजह से हाई कोर्ट के वकील हेमंत उनकी सही उम्र जानना चाहते हैं. सार्वजनिक जीवन में उतरने के बाद सनी लगातार सवालों के घेरे में हैं.

कभी उनके नाम को लेकर विवाद उठ खड़ा होता है तो कभी चुनाव में तय रकम से ज्यादा राशि खर्च करने को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया जाता है. अब उनकी असली उम्र को लेकर सवाल उठने शुरु हो गए हैं. चुनाव आयोग ने उम्र से संबंधित हेमंत की अर्जी को सही जानकारी देने के लिए गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर को भेजी है.

Web Title: BJP Gurudaspur MP sunny deol asked for his real age by a petition by RTI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे