गोवाः BJP की वेबसाइट पर ‘मोहम्मद बिलाल’ ने लिखा- "पाकिस्तान जिंदाबाद", मचा हड़कंप 

By भाषा | Published: October 16, 2018 04:07 AM2018-10-16T04:07:42+5:302018-10-16T04:09:18+5:30

भाजपा की गोवा इकाई के महासचिव सदानंद तनवाडे ने साइबर हमले से जुड़ी जानकारी देने से इनकार कर दिया। 

BJP Goa unit website hack, wrote 'Pakistan Zindabad' on there | गोवाः BJP की वेबसाइट पर ‘मोहम्मद बिलाल’ ने लिखा- "पाकिस्तान जिंदाबाद", मचा हड़कंप 

सांकेतिक तस्वीर

भाजपा की गोवा इकाई की एक पुरानी वेबसाइट सोमवार को अज्ञात लोगों ने हैक कर ली और उसपर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के संदेश लिख दिए। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

वेबसाइट हैक होने के बाद उस पर ‘‘टीम पीसीई’’ और ‘‘मोहम्मद बिलाल’’ नाम भी लिखे गए। ‘टी पीसीई’ संभवत: साइबर हमला करने वाली टीम का नाम है। हैकर ने वेबसाइट पर अलग अलग चीजें लिखने के बाद एक संदेश में एक लिंक छोड़ा - "mailto:catch.if.you.can@hotmail.com" ।

भाजपा की आईटी सेल से जुड़े पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि यह एक पुरानी वेबसाइट थी। उन्होंने कहा कि नयी वेबसाइट में हैकिंग विरोधी सुरक्षा उपाय किए हुए हैं। पदाधिकारी ने कहा कि भाजपा ने अपनी प्रदेश इकाइयों को नयी वेबसाइट से जोड़ रखा है और साइबर हमले में उसपर असर नहीं पड़ा। हालांकि ऐसे मैसेज आने से पार्टी की साइबर सेल में एक बार के लिए हड़कंप मच गया, क्योंकि हैकर ने खुद को पकड़ने का खुला चैलेंज दे दिया है।

भाजपा की गोवा इकाई के महासचिव सदानंद तनवाडे ने साइबर हमले से जुड़ी जानकारी देने से इनकार कर दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी ने अब तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है।

Web Title: BJP Goa unit website hack, wrote 'Pakistan Zindabad' on there

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे