अंबरनाथ नगर परिषद में कांग्रेस और अकोला में एआईएमआईएम से बीजेपी ने किया गठबंधन?, उद्धव ठाकरे ने कहा-भाजपा ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘डोरमैट’ बनाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2026 13:59 IST2026-01-09T13:58:15+5:302026-01-09T13:59:41+5:30

भाजपा ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ 'अंबरनाथ विकास आघाडी' के बैनर तले गठबंधन कर पड़ोसी ठाणे जिले की अंबरनाथ नगर परिषद में सत्ता हासिल की।

BJP formed alliance Congress Ambernath Municipal Council AIMIM in Akola Uddhav Thackeray said BJP committed policy of 'use and throw' | अंबरनाथ नगर परिषद में कांग्रेस और अकोला में एआईएमआईएम से बीजेपी ने किया गठबंधन?, उद्धव ठाकरे ने कहा-भाजपा ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘डोरमैट’ बनाया

file photo

Highlightsभाजपा की प्रवृत्ति 'इस्तेमाल करो और फेंक दो' की है।अटल जी (अटल बिहारी वाजपेयी) के समय में यह बुरी प्रवृत्ति नहीं थी। भाजपा ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘डोरमैट’ बना दिया है।

मुंबईः शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा की प्रवृत्ति अपने सहयोगियों का इस्तेमाल करने और फिर उन्हें दरकिनार करने की है। ठाकरे ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को दिए एक साक्षात्कार में, अंबरनाथ नगर परिषद में भाजपा द्वारा कांग्रेस के साथ और अकोला के अकोट में अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ बनाए गए स्थानीय गठबंधनों का उल्लेख किया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अतीत में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन किया था, और कभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से देश को मुक्त करने का आह्वान करने वाले (वर्तमान में) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसके सहयोगी रहे हैं। ठाकरे ने कहा, ‘‘भाजपा की प्रवृत्ति 'इस्तेमाल करो और फेंक दो' की है।

अटल जी (अटल बिहारी वाजपेयी) के समय में यह बुरी प्रवृत्ति नहीं थी। भाजपा ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘डोरमैट’ बना दिया है।’’ पिछले महीने हुए नगर निगम चुनावों के बाद, भाजपा ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ 'अंबरनाथ विकास आघाडी' के बैनर तले गठबंधन कर पड़ोसी ठाणे जिले की अंबरनाथ नगर परिषद में सत्ता हासिल की।

साथ ही, शिंदे की शिवसेना को दरकिनार कर दिया। भाजपा ने अकोट नगर परिषद में एआईएमआईएम के साथ भी गठबंधन किया था, लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाराजगी जताने के बाद इसे रद्द कर दिया गया। इसी बीच, उद्धव ने भाजपा पर मुंबई के महत्व को कम करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि किसी मराठी भाषी को मुंबई में घर से वंचित किया जाए।’’ उनका यह बयान स्पष्ट रूप से उन आरोपों की ओर इशारा था कि कुछ आवासीय सोसाइटियां मांसाहारी होने के कारण महाराष्ट्र के रहने वालों को फ्लैट देने से मना कर रही हैं।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 15 जनवरी को होने वाले चुनावों के बाद मुंबई का महापौर कौन बनेगा, इस सवाल पर ठाकरे ने कहा, ‘‘हम कह रहे हैं कि मुंबई का महापौर एक मराठी व्यक्ति होगा। भाजपा का कहना है कि महापौर एक हिंदू होगा। क्या भाजपा मराठी मानुष को हिंदू मानती है?

क्या अन्य शहरों में कोई मराठी व्यक्ति महापौर बना है?’’ शिवसेना (उबाठा) प्रमुख ने घरेलू सहायकों और कोली समुदाय की महिलाओं को 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने के अपने चुनावी वादे का भी बचाव किया और कहा कि बेहतर सेवाएं प्रदान करना ‘‘रेवड़ी’’ बांटा जाना नहीं है। 

Web Title: BJP formed alliance Congress Ambernath Municipal Council AIMIM in Akola Uddhav Thackeray said BJP committed policy of 'use and throw'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे