दार्जिलिंग की जनता के किए गए वादे निभाने में नाकाम रही भाजपा, इस्तीफा दें सांसद: गुरुंग

By भाषा | Updated: December 6, 2020 22:40 IST2020-12-06T22:40:40+5:302020-12-06T22:40:40+5:30

BJP failed to keep the promises made to the people of Darjeeling, resign MP: Gurung | दार्जिलिंग की जनता के किए गए वादे निभाने में नाकाम रही भाजपा, इस्तीफा दें सांसद: गुरुंग

दार्जिलिंग की जनता के किए गए वादे निभाने में नाकाम रही भाजपा, इस्तीफा दें सांसद: गुरुंग

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), छह दिसंबर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के नेता बिमल गुरुंग ने भाजपा पर दार्जिलिंग की जनता से किए गए वादे निभाने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए रविवार को उसके स्थानीय सांसद राजू बिष्ट से इस्तीफा देने की मांग की।

साल 2017 में गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर हुए आंदोलन के हिंसक होने के बाद दार्जिलिंग छोड़कर बाहर चले जाने वाले गुरुंग अक्टूबर में कोलकाता में सामने आए। इसके बाद उन्होंने भाजपा से दशकों पुराना नाता तोड़कर अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी को समर्थन देने की बात कही थी।

गुरुंग ने अपने नेतृत्व वाले जीजेएम के धड़े द्वारा आयोजित रैली में कहा, ''हमने पिछले चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया था, लेकिन वह अपने वादे निभाने में नाकाम रही।''

उन्होंने भाजपा पर गोरखालैंड की मांग को लेकर कभी भी रुख स्पष्ट नहीं करने का आरोप लगाते हुए दार्जिलिंग से उसके सांसद राजू बिष्ट से इस्तीफा देने की मांग की।

गुरुंग रविवार दोपहर को लगभग साढ़े तीन साल बाद दार्जिलिंग के पास पहुंचे और इंदिरा गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा का आयोजन गुरुंग और पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिये किया गया था, जो 2017 के गोरखालैंड आंदोलन के बाद छिप गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP failed to keep the promises made to the people of Darjeeling, resign MP: Gurung

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे