अटल बिहारी वाजपेयी की बिगड़ी तबीयत के बाद BJP ने रद्द की कार्यकारणी की बैठक 

By रामदीप मिश्रा | Published: August 16, 2018 03:20 PM2018-08-16T15:20:03+5:302018-08-16T15:20:03+5:30

अटल बिहारी वाजपेयी की बेहद बिगड़ी तबीयत के बाद से देशभर के बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग रहा है। देशभर में उनका चाहने वाले सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। 

bjp executive meeting cancelled after atal bihari vajpayee health | अटल बिहारी वाजपेयी की बिगड़ी तबीयत के बाद BJP ने रद्द की कार्यकारणी की बैठक 

अटल बिहारी वाजपेयी की बिगड़ी तबीयत के बाद BJP ने रद्द की कार्यकारणी की बैठक 

नई दिल्ली, 16 अगस्तः देश के पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बेहद नाजुक है और उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। इस दौरान उनको देखने के लिए नेताओं का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कई नेता उनसे मुलाकात कर चुके हैं।  

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देश भर में अपने गुरुवार को सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। साथ ही साथ 18-19 अगस्त को दिल्ली में होने वाली बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक को भी टाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी मुख्यालय पर फूलों की सजावट की गई थी, जिसे हटा दिया है। 

अटल बिहारी वाजपेयी की बेहद बिगड़ी तबीयत के बाद से देशभर के बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग रहा है। देशभर में उनका चाहने वाले सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के शिकार 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता है।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1925 को हुआ। अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और लोकप्रियता के कारण वे चार दशकों से भी अधिक समय से भारतीय संसद के सांसद रहे। इसके अलावा दो बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर भी सुशोभित हुए। अटल जी अपनी सात्विक राजनीति और संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। उनके भाषणों का ऐसा जादू कि लोग सुनते ही रहना चाहते हैं। वाजपेयी ने तबीयत के चलते कई साल पहले सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था।

Web Title: bjp executive meeting cancelled after atal bihari vajpayee health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे