हरियाणा में कांग्रेस के दिग्गजों को अपने साथ नहीं लेना चाहती है बीजेपी!

By संतोष ठाकुर | Published: August 20, 2019 08:19 AM2019-08-20T08:19:29+5:302019-08-20T08:19:29+5:30

हरियाणा बीजेपी का मानना है कि इससे राज्य नेतृत्व पर नकारात्मक असर हो सकता है. हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा, ''हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे और इस बार 75 से अधिक विधानसभा सीटें जीतेंगे.'

BJP does not want to take Congress veterans with them in Haryana! | हरियाणा में कांग्रेस के दिग्गजों को अपने साथ नहीं लेना चाहती है बीजेपी!

राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति सबका साथ, सबका विकास पर काम हो रहा है.

Highlightsमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का काम भी राज्य में सभी जगह दिख रहा है. भाजपा पूरे राज्य में पहले स्थान पर है और हर जाति, धर्म और वर्ग के लोग भाजपा के साथ हैं.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा को कांग्रेस के दिग्गजों की ओर से लगातार संदेश मिल रहे हैं कि वे उसमें शामिल होना हैं. वे बिना किसी तामझाम और टिकट पाने की इच्छा के बगैर दलबदल करने को तत्पर हैं, लेकिन भाजपा दूसरे दलों खासकर कांग्रेस से किसी भी दिग्गज को लेने को तैयार नहीं है.

पार्टी का मानना है कि इससे राज्य नेतृत्व पर नकारात्मक असर हो सकता है. हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा, ''हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे और इस बार 75 से अधिक विधानसभा सीटें जीतेंगे.'' बराला ने 'लोकमत समाचार' से कहा, '' राज्य का लगभग हर बड़ा कांग्रेसी नेता भाजपा में आने को तैयार है, लेकिन हम किसी भी दूसरे दल के कद्दावर नेता को क्यों लें.''

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जाने के लिए भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम और काम है और देश की राजनीति के सबसे कुशल रणनीतिकार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का काम भी राज्य में सभी जगह दिख रहा है. ऐसे में दूसरे दलों के नेताओं का बोझ उठाने की जरूरत नहीं है.

कौन नहीं आना चाहते

क्या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा या उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा भाजपा में आने के लिए तैयार हैं, इसके जवाब में बराला ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि ये आने को तैयार हैं. सवाल यह है कि कौन तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे राज्य में पहले स्थान पर है और हर जाति, धर्म और वर्ग के लोग भाजपा के साथ हैं. इससे साफ है कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति सबका साथ, सबका विकास पर काम हो रहा है.

Web Title: BJP does not want to take Congress veterans with them in Haryana!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे