Maharashtra: शिंदे सरकार में शामिल होगी बीजेपी, अमित शाह ने ट्विटर पर दी जानकारी, फड़नवीस होंगे डिप्टी सीएम

By रुस्तम राणा | Published: June 30, 2022 07:22 PM2022-06-30T19:22:22+5:302022-06-30T19:38:21+5:30

शिंदे की सरकार में बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस डिप्टी सीएम बनेंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शपथ से ठीक पहले भाजपा के सरकार में शामिल होने की ट्विटर पर जानकारी दी है।

BJP decideded to join the Maharashtra government on the request of BJP chief JP Nadda Tweets Amit Shah | Maharashtra: शिंदे सरकार में शामिल होगी बीजेपी, अमित शाह ने ट्विटर पर दी जानकारी, फड़नवीस होंगे डिप्टी सीएम

Maharashtra: शिंदे सरकार में शामिल होगी बीजेपी, अमित शाह ने ट्विटर पर दी जानकारी, फड़नवीस होंगे डिप्टी सीएम

Highlightsशिंदे की सरकार में बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस डिप्टी सीएम बनेंगेइससे पहले बीजेपी नेता ने कहा था सरकार में शामिल नहीं होंगे, बाहर से समर्थन करेंगेबीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने सरकार में शामिल होने का लिया फैसला

मुंबई: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद की शपथ से ठीक पहले बीजेपी ने निर्णय लिया है कि वह शिंदे सरकार में शामिल होगी। शिंदे की सरकार में बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस डिप्टी सीएम बनेंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शपथ से ठीक पहले ट्वीट किया, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कहने पर देवेंद्र फड़नवीस जी ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है। यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है। इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूँ। 

भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फड़नवीस शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम होंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फड़नवीस शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने फैसला किया है कि देवेंद्र फडणवीस को सरकार का हिस्सा बनना चाहिए। इसलिए, उनसे व्यक्तिगत अनुरोध किया और केंद्रीय नेतृत्व ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार संभालना चाहिए।"

इससे पहले देवेंद्र फड़नवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री पद की घोषणा करते हुए एकनाथ शिंदे का नाम लिया और यह कहा कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। वे शिंदे सरकार का बाहर से समर्थन करेंगे। 

Web Title: BJP decideded to join the Maharashtra government on the request of BJP chief JP Nadda Tweets Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे